स्वामी विशुभ एवं प्राचार्या स्नेह राजपाल ने मशाल जला कर किया खेल दिवस का शुभारंभ
नृत्य नाटिका एडिक्शन ऑफ मोबाइल के माध्यम से मोबाइल के दुरुपयोग बारे किया सचेत
प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। विश्वास स्कूल में किंडर गार्डन विभाग द्वारा खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जीवन में खेल के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विशुभ एवं प्राचार्या स्नेह राजपाल ने मशाल जला कर किया और विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मार्च पास्ट कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में ग्रीट योर फ्रेंड, रॉक एंड रोल, जिग जैग ,हर्डल रेस, ब्लाइंड फोल्ड बैलून बस्ट, ड्रिबलिंग फन , कलेक्ट द कॉन्स, कलेक्ट द ऑब्जेक्ट आदि अनेक प्रतियोगिताएं की गई । विद्यार्थियों ने क्लोन डांस, दंगल डांस, एडिक्शन ऑफ मोबाइल एवं आदिवासी नृत्य द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया।
बच्चों के माता-पिता के लिए भी बैक रेस, लेमन स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। विजेताओं में जश्न, गुरताज, समायरा, गुणराज, आदर्श, गुरसीरत, पुष्पित, अक्षत, खुशहाल, आयुश, अगम, परमीत, आरवप्रीत, रवनीत, सुखप्रीत, भाविका, रेयांश, मयंक, गुरविंदर, भवदीप, युवान, अंगदवीर, जितेश, भावेश, आयेश, गर्वित, मनकीरत, दिव्यांश, नरनिध,तेजवीर शामिल थे। विजेता अभिभावकों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया किंडर गार्डन इंचार्ज दीपिका तनेजा, प्राइमरी इंचार्ज मीनू सचदेवा एवं तरुणा चोपड़ा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल की प्राचार्या स्नेह राजपाल ने खेलों के महत्व बारे बताते हुए सभी बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।