सक्रिय सदस्यों को दिए उपहार,गायकों ने दी “ट्रेन सॉन्ग” की प्रस्तुति
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गुदगुदी जंक्शन समूह द्वारा संचालित मनोरंजक ट्रेन ग्रुप “गुदगुदी सुपरफास्ट” के चतुर्थ एवं “गुदगुदी टाईमपास” के तृतीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार सायं रेलवे स्टेशन के नजदीक एक निजी होटल में संगीतमयी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए संस्थापक सदस्य अवनी गुप्ता ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष चन्द्रमौली गौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम को ग्रुप सदस्यों द्वारा केक काटकर सेलीब्रेट किया गया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक जितेंद्र बंसल ने किया। इस दौरान म्यूजिकल ग्रुप “गाता रहे मेरा दिल” के गायकों ने “ट्रेन सॉन्ग” की प्रस्तुति से समां बांधा। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम विधिवत शुरु हुआ।
ग्रुप इन्चार्ज सुनील भटनागर ने “जिन्दगी के सफ़र में गुजर जाते हैं जो मुकाम”….स्टार सिंगर सहदेव शर्मा ने “गाड़ी बुला रही है,सीटी बजा रही है”..,अम्बाला से रेणुका शर्मा ने “होगा तुमसे प्यारा कौन,हमको तो तुमसे है हे कंचन प्यार”….,पवन शर्मा ने “है अपना दिल तो आवारा”….,अम्बाला से अर्पण जैन ने “दीवाना तेरा दीवाना”…व जगजीत सिंह की गजल “तेरे आने की जब खबर महके”….और इस्माईलाबाद से पूनम कौशल ने “दिन प्यार के आएंगे सजनियां”….आदि फिल्मी गीत सुनाकर समां बांधा। सचिव सुनील अंगीरस ने समूह की चार वर्ष की उपलब्धियां और आगे की योजनाएं बताते हुए कहा कि गुदगुदी जंक्शन समूह अपने 5वें सफलतम वर्ष के अन्तर्गत वर्ष 2024 में सालभर संगीतमयी कार्यक्रमों के साथ-साथ म्यूजिकल अंताक्षरी,हरियाणवी मखौल मुकाबला,कवि सम्मेलन, शाम-ए-गजल,महफिल-ए-शायरी,गुदगुदी मेला और भजन संध्या आदि कार्यक्रमों का आयोजन कुरुक्षेत्र, अम्बाला,पंचकूला,यमुनानगर,करनाल, पानीपत,हिसार,रोहतक और कैथल आदि नगरों में करेगा। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ सदस्यों में शामिल महिलाओं रेणुका शर्मा,शशी धीमान,पूनम कौशल व प्रमिला सैनी को आकर्षक उपहार दिए गए।
वहीं, कैथल से नरेश शर्मा और करनाल से पुनीत बजाज सर्वश्रेष्ठ इंचार्ज घोषित किए गए। सर्वश्रेष्ठ बेस्ट स्कोरर (पुरुष) में भारत भूषण शर्मा कुरुक्षेत्र प्रथम,फ़िन्नी छाबड़ा श्रीगंगानगर(राजस्थान) द्वितीय एवं सी.पी.गोर सुरेन्द्रनगर(गुजरात) तृतीय घोषित किए गए। इस दौरान करनाल टीम के मार्गदर्शक दविंदर सचदेवा,ललित चावला और नरेश जैन ने गुदगुदी समूह की प्रशंसा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनुज गौड़,श्याम जुनेजा,विजय वसुजा,अमरजीत पांचाल,जगदीश गुप्ता पिपली,नवीन छिब्बर,मनोज कुमार,सुदेशपाल बिट्टू,अर्जुन पासवान,इस्माईलाबाद से शम्मी कौशल,कैथल से दिनेश कुमार,संजीव जुनेजा,अशोक भारद्वाज,अमित शर्मा,गौरव जुनेजा,राजेश हंस,चरणजीत मक्कड़,वीरेंद्र गुलाटी,वजीर चंद अरोड़ा,राम स्वरुप सैनी,हरि चंद सैनी,गुलशन गाबा,अंकुर बंसल,प्रवीण गोयल,अशोक शर्मा,अक्षय वालिया,रेखा शर्मा,सुमन बंसल,मीना शर्मा,जयश्री भटनागर,अंजली बंसल,अनीता,गायत्री देवी,सुनीता वालिया,रीमा जुनेजा और निशु वालिया आदि शामिल रहे।