एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सोमवार शीतकालीन सत्र के दौरान हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह पर दर्ज यौन शोषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार मंत्री संदीप सिंह को बचाने का काम कर रही है। इसके जवाब में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने खिलाड़ियों के खिलाफ यौन शोषण के संबंध में कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ यौन शोषण के 24 मामले आए थे।इनमें से 17 केस कोर्ट में चल रहे हैं। विज आज यहां विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 6 केसों में जांच के दौरान कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं और 4 केस में अभियुक्त के खिलाफ आरोप साबित नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि जहां तक राज्य मंत्री संदीप सिंह का मामला है उसकी जांच चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन हैं। लेकिन इस केस के मामले में एडीजीपी ममता सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है और मामला कोर्ट में हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फ़ैसला आएगा, उसी अनुसार कार्रवाई होगी। वहीं इस जवाब से अभय चौटाला संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मामला बेशक चंडीगढ़ में दर्ज हो,लेकिन आरोपी मंत्री संदीप सिंह हरियाणा के हैं और शिकायतकर्ता भी हरियाणा की खिलाड़ी कोच है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कमेटी बनाई गई थी और उसके द्वारा जो रिपोर्ट चंडीगढ़ पुलिस को दी गई है,उसको सार्वजनिक किया जाना चाहिए। देश में हरियाणा राज्य के खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेडल लाते हैं,संतोषजनककार्रवाई ना होने पर उनके ऊपर भी गलत असर पड़ रहा है।