विद्यापीठ में आयोजित गीता क्विज प्रतियोगिता में जटिल से जटिल प्रश्नों का विद्यार्थियों ने दिया सरलता से जवाब
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से उत्पन्न हुई पावन गीता के जन्मोत्सव गीता जयंती महोत्सव 2023 के अवसर पर देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से आयोजित गीता क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड हुए। इस अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न स्कूलों की टीमों के शामिल विद्यार्थियों की प्रतिभा देखने लायक थी। करीब 40 से अधिक टीमों के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पहले गीता प्रश्नोत्तरी की लिखित परीक्षा में भाग लिया और लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को गीता क्विज प्रतियोगिता में शामिल किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में विद्वानों द्वारा विद्यार्थियों से महाभारत युद्ध, भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं तथा रामायण पर आधारित काफी जटिल प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने बहुत सरलता से दिया।
गीता क्विज प्रतियोगिता परिणाम
प्रतियोगिता में विजडम वर्ल्ड स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। अग्रसेन पब्लिक स्कूल सैक्टर 13 की टीम द्वितीय तथा महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सैक्टर 7 की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में गुरुकुल पब्लिक स्कूल रोहतक ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इस अवसर पर मौजूद जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने भी नन्हे बच्चों की प्रतिभा की खुले मन से सराहना की। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को समाजसेवी विनीत गर्ग एवं शालिनी गर्ग ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आयुक्त टी.के. शर्मा, राजेंद्र सिंघल, ईश्वर गुप्ता, कुलवंत सैनी, टेक सिंह, पवन गर्ग, राजेश सिंगला, एस.एन. गुप्ता, के के कौशिक, खरैती लाल सिंगला, सुनील गर्ग, इत्यादि मौजूद रहे।