न्यूज डेक्स संवाददाता
जगाधरी। श्री अयोध्या जी में आए पूजित अक्षत (पीले चावल), पत्रक व श्रीराम जी के चित्र को बतौर निमंत्रण घर-घर पहुंचाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए सेक्टर 17 स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में हुडा क्षेत्र की बैठक हुई। अध्यक्षता बस्ती संयोजक अशोक नारंग, नगर कार्यवाह अनुज गर्ग व सह नगर संयोजक सिद्धांत ने की। अशोक नारंग ने बताया कि 24 दिसंबर को सुबह साढे 11 बजे श्री अयोध्या जी में आए पूजित अक्षत (पीले चावल ) का सेक्टर 17 द्वार पर स्वागत किया जाएगा। ढोल नगाडे के साथ अक्षत को श्रीराधा कृष्ण मंदिर में लेकर आया जाएगा। इस दौरान रास्ते में पुष्प वर्षा भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि घर घर अक्षत वितरण के लिए सेक्टर 17 व आसपास के क्षेत्र को नौ भागों में बांटा गया है। प्रत्येक हिस्से का एक संयोजक नियुक्त किया गया है। जिसके साथ पांच लोगों की टीम तैयार की गई है। संयोजक व टीम सदस्य एक से 15 जनवरी तक घर घर लोगों से संपर्क कर अक्षत वितरण का कार्य करेंगे। साथ ही लोगों को 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण देंगे। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सेक्टर 17 स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर को लडियों से सजाया जाएगा। साथ ही लोगों से आह्वान किया जाएगा कि वे भी अपने घर को दीपावली की तरह सजाए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की सामाजिक व धार्मिक संगठनों की मदद ली जाएगी।