नीट व जेईई में अव्वल रहे जेनिसिस के पूर्व विद्यार्थियों के अभिभावक थे समारोह के गेस्ट आफ आनर
इन अभिभावकों ने किया पांचवी सें 11 वीं (मेडिकल व नान मेडिकल) के विद्यार्थियों को सम्मानित
माता पिता का सम्मान और नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए आगे बढ़ें,सब सपने होंगे पूरेःजितेंद्र अहलावत
न्यूज डेक्स संवाददाता
शामली। सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और सच्चे परिणाम इस टैग लाइन को आत्मसात करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे जेनिसिस संस्थान ने शामली में टेलेंट सर्च एग्जाम में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर करीब एक हजार से अधिक विद्यार्थी और इनके अभिभावक उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह की विशेषता यह रही कि कार्यक्रम में गेस्ट आफ आनर उन अभिभावकों को बनाया गया,जिनके बच्चों ने जेनिनिस में पढ़ाई करने के बाद नीट और जेईई की परीक्षा में बाजी मारी और मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शीर्ष संस्थानों में पढ़ने का अवसर हासिल किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जेनिसिस के प्रबंध निदेशक जितेंद्र अहलावत ने शिरकत की और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए माता पिता और शिक्षकों के सम्मान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि माता पिता अपने बच्चों के लिए निस्वार्थ भाव से जीवनभर संघर्ष करते हैं,इसलिए बेहद जरूरी है कि वे उनके सपनों को पूरा करने पर फोकस करें।जितेंद्र अहलावत ने कहा कि नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा तनाव को कम करने,मानसिक रुप से मजबूत करने के साथ जीवन पद्धति को सरल और सार्थक बनाती है।
जेनिसिस में पढ़ने के बाद नीट और जेईई में बाजी मारने वाले विद्यार्थियों में योगराज सिरोही और रुप नंदनी की माता सुमन सिरोही,गरिमा गोयल के पिता संजीव गोयल, दीपा के माता पिता रूबी एवं सोमपाल,हर्ष कपिल के पिता संजय कपिल,शिवम पंवार के माता पिता बीना रानी और प्रवीण कुमार, भावना के पिता देवीशरण ने बतौर विशिष्ट अतिथि टेलेंट सर्ज एग्जाम में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली के प्रबंध निदेशक राजीव गर्ग,शामली के सेंटर हेड गौरव मुंजाल, जेनिसिस क्लासिस के एकेडेमिक हेड डा.अभिनव एवं आचार्य पवन एवं जेनिसिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
जिन्हें सम्मान मिला उन्हें बधाई और जो चूक गए वे होंगे प्रोत्साहित
टेलेंट सर्च एग्जाम में अव्वल रहे पांचवीं से 11 (मेडिकल और नान मेडिकल)के विद्यार्थियों सम्मानित किया गया है। जेनिसिस क्लासिस के प्रबंध निदेशक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि यह सम्मान प्रथम से 60 वां रैंक तक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को दिया गया है। बच्चों को यह ट्राफी और प्रशस्ति पत्र उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और साथ ही उन बच्चों को भी प्रोत्साहित करते हैं,जो इस बार चूक गए।
कर्मयोगी किसान स्वर्गीय महेंद्र सिंह अहलावत जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजली
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले जेनिनिस के प्रबंध निदेशक जितेंद्र अहलावत के स्वर्गीय पिता श्री महेंद्र सिंह अहलावत जी को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। दो मिनट के मौन के साथ उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई और उनके योगदान का स्मरण किया गया।