हम हारे-हारे-हारे, तुम हारे के सहारे…
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। समस्त श्यामप्रेमी परिवार,कुरुक्षेत्र द्वारा ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में मंगलवार सायं श्री खाटू श्याम भजन संध्या आयोजित की गई। श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तत्वाधान में अंतरर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2023 के उपलक्ष्य में हुई इस भव्य भजन संध्या का शुभारंभ कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य डॉ. मुनिंद्र कुमार मौदगिल और अशोक रोशा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।गीता जयंती में यह पहला अवसर है कि श्याम बाबा का गुणगान राजकीय स्तर पर भव्य रुप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पटियाला से गायक विशाल शैली ने श्याम बाबा के मधुर भजनों से समां बांधा। उल्लेखनीय है कि समस्त श्यामप्रेमी परिवार,कुरुक्षेत्र द्वारा कुरुक्षेत्र के साथ-साथ कई शहरों में भी ताली कीर्तन शुरु किए गए हैं। ताली कीर्तन के साथ ही नि:शुल्क महिला ताली कीर्तन भी साथ-साथ चल रहे हैं। खाटू श्याम गाथा में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे के नाम से जगत में विख्यात हैं। खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है।
राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर है जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं।पुरुषोत्तमपुरा बाग का पंडाल श्याम बाबा के जयकारों से गूंजा। हम हारे-हारे-हारे, तुम हारे के सहारे……, ऐ खाटू वाले मेरे बाबा श्याम, आ गया खाटू वाला…., थाली भर कै लाई रै खिचड़ौ…, खाटू वाले श्याम बिहारी कलिकाल में है महिमा तुम्हारी,भीड़ लगी है खाटू की गलियों में…. , दिल की पतंग में सांवरे… और देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ… इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। अगला खाटू श्याम ताली कीर्तन एवं भंडारा मंगलवार,26 दिसंबर को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सांय 6 से रात्रि 8 बजे तक होगा। इस अवसर पर श्यामप्रेमी अनुज सिंगला,अरुण गोयल,राकेश मंगल,पंकज सिंगला,अनिल मित्तल,मनोज गुप्ता,पियांशु तायल,गौरव गुप्ता,संजय चौधरी,राजीव गुप्ता,संतोष सिंगला,करनाल से ए.पी.चावला,अजय अग्रवाल,शिवम अरोड़ा,रविन्द्र मित्तल, वरुण सिंगला, संतोष मित्तल,कविता गोयल,सोनिया गर्ग,बबीता गुप्ता,अनु, स्वीटी मित्तल,मीनू गोयल,रेणु सिंगला और सीता देवी सहित अन्य शामिल रहे।