कुरुक्षेत्र में रुके हुए विकास कार्य को तेजी के साथ किया जाए पूरा
अधिकारियों को कोरोना काल के बाद अब विकास कार्यों पर रखना होगा फोकस
एमपी लैड ग्रांट से सांसद नायब सिंह ने जारी की 254 लाख की अनुदान राशि
सेल्फ हेल्प ग्रुप को मजबूत बनाने का काम करे अधिकारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 11 दिसंबर। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कोरोना काल के बाद अधिकारियों को अब विकास कार्यों पर पूरी तरह फोकस करना होगा। इस जिले में जितनी भी योजनाओं और परियोजनाओं के तहत विकास कार्य रुके हुए है, उन सभी विकास कार्यों पर तेजी के साथ काम करना होगा और जो कार्य पूरे हो चुके है, उनकी एक सूचि तैयार की जाए ताकि इन कार्यों को जनता के सपूर्द किया जा सके। इस जिले में सभी अधिकारी आपसी तालमेल से पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करे ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
सांसद नायब सिंह सैनी शुक्रवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। सांसद नायब सिंह सैनी ने विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट को देखने और मंथन करने के उपरांत कहा कि वर्ष 2020-21 में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। इस जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को पूर्णत: स्वच्छ बनाना होगा। इस जिले में 113 ठोस कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट स्थापित किए जाने है। इन प्रोजैक्टस पर 64.58 लाख रुपए एसबीएम और 27.68 लाख रुपए जीपी फंड से खर्च किए जाएंगे। इस जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय भी बनाए जाएंगे। जिन गांवों में सामुदायिक शौचालयों की जरुरत है। वह प्रशासन के पास पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव दे सकता हे। इसके साथ ही स्कूलों में 96.20 लाख रुपए की लागत से 37 शौचालय भी बनाए जाएंगे।
उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि जिन एजेंसियों को ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है, उन एजेंसियों को पूरा फोकस रखकर कार्य करना होगा। इतना ही नहीं जिन युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है, उनकी सूचि भी उपलब्ध करवाई जाए ताकि युवाओं से सीधा संवाद भी किया जा सके।