एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में आज अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी धर्मपत्नी सोनल शाह के साथ मां भद्रकाली जी की विशेष पूजा करने पहुंचे । भव्य रूप से सजे शक्तिपीठ में सर्वप्रथम पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा के द्वारा गृहमंत्री व उनकी धर्मपत्नी का शक्तिस्थल श्री देवीकूप पहुंचने पर पुष्प गुच्छे से स्वागत किया गया । ततपश्चात गृहमंत्री की मंत्रोचारण व पान पत्तों व कमल पुष्पों के साथ श्री देवीकूप पर पूजा करवाई गई । जिस प्रकार महाभारत युद्ध से पूर्व पांडवों ने भगवान श्री कृष्ण के साथ यहां पूजा की थी, उसी तरह आज धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव में शामिल होने आए गृहमंत्री ने भी माँ भद्रकाली जी के दर्शन कर इसी परम्परा को निभाया ।
वर्तमान में भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने यहां तीन राज्यों में हुई जीत के बाद विशेष पूजा के साथ चांदी घोड़े अर्पित किए । पीठाध्यक्ष ने गृहमंत्री व उनकी धर्मपत्नी को माता की शक्ति त्रिशूल, लाल शक्ति चुनरी, चांदी मुकुट व पुष्प माला से आशीर्वाद दिया । पीठाध्यक्ष ने गृहमंत्री के घर में पूजा के लिए उन्हें मां भद्रकाली जी का सिद्ध अष्ठधातु अष्ठभुजा स्वरूप भी प्रदान किया । गृहमंत्री ने बताया कि मां भद्रकाली जी उनकी आराध्य है और वे यहां मां का आशीर्वाद लेने आए है । श्री देवीकूप की परिक्रमा उपरांत गणमान्य अतिथि मां भद्रकाली जी के गर्भगृह में माथा टेकने पहुंचे । मुख्य दरबार में गर्भगृह में मां भद्रकाली जी का आहवान कर उनके द्वारा षोडशोपचार मन्त्रों के साथ मां का भाव-भक्तिपूर्ण पूजन किया गया । मां को अति प्रिय कमल पुष्प की माला अर्पित की गई । मां सती का चांदी चरण पूजन किया गया ।
उन्होंने माँ के चांदी चरण पर पान, सुपारी, ध्वजा व दूध, दही, गंगाजल, गुलाब जल, शहद, घी, इत्र, सिंदूर, चंदन अर्पित किया । अमित शाह व सोनल शाह जी ने माँ को पन्चमेवे व बहुफलों का भोग भी समर्पित किया । माँ को लाल-चुनरी , लाल वस्त्र , सिंदूर व नारियल पुष्पांजलि चढ़ाई । पंचदीप पात्र से भव्य आरती की । तत्पश्चात माँ की कंजक श्लोका पंडित का शक्ति चुनरी व तिलक लगाकर पूजन किया । इसके बाद पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा के सानिध्य में गृह मंत्री ने मंदिर परिक्रमा में महालक्ष्मी मंदिर व महासरस्वती मंदिर में पूजा की । अमित शाह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मंत्री संदीप सिंह और थानेसर विधायक सुभाष सुधा भी मां भद्रकाली जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। सभी ने भक्ति-भाव के साथ माँ का पूजन, अर्चन और दर्शन किया और शक्तिपीठ परिक्रमा भी की। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने मातृ- शक्ति माँ भद्रकाली जी से अपनी मातृभूमि भारत की रक्षा, उन्नति, विकास और समृद्धि की प्रार्थना की।मां उन्हें मातृ सेवा का सौभाग्य प्रदान करती रहें वे ऐसे ही माँ से कामना करते हैं ।
सोनल शाह ने छठी बार अपनी हाज़री लगाते हुए कहा कि मां भद्रकाली के दरबार में उनको हर बार अत्यंत ही धार्मिकता का अनुभव होता है। जिस प्रकार मां भद्रकाली जी उनकी हर मनोकामना पूरी करती आई हैं उसी प्रकार मां भद्रकाली जी पूरे देश वासियों की मनोकामना पूरी करती रहें और हमारे देश को खुशहाल रखें। गृह मंत्री ने मंदिर व्यवस्था और मंदिर में धार्मिक माहौल की प्रशंसा करते हुए पीठाध्यक्ष को बधाई दी । गृहमंत्री ने मंदिर के वातावरण को मनमोहक व पूजा को श्रेष्ठ बताया । इस मौके पर शिमला देवी ,स्नेहिल शर्मा, देवांशु शर्मा, मीना जोशी , सीमा कौशल, डॉ अन्नु पॉल शर्मा, निकुंज शर्मा, डॉ सुनील कुमार,हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएल शर्मा,नरेंद्र वालिया ,प्रमोद वालिया ,हेमराज शर्मा, धर्मपाल गोयल ,एम के मोदगिल, राजेश शांडिल्य,सुनील शर्मा, सुनील जोशी ,संजीव मित्तल, देवेंद्र गर्ग, विकास बंसल ,मुनीष, नरेंद्र कुमार , रामपाल लाठर, दिनेश कंसल, गगन गुप्ता ,पंकज गोयल, जीवन मौदगिल, संजय गोयल, हिमांशु ठाकुर, ऋषि तोमर , अभिषेक कुमार, आशीष दीक्षित , अनिल पंडित इत्यादि सेवक भी मौजूद रहे ।