भरोसे हम तो बाबा के,जो होगा देखा जाएगा…
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गुदगुदी जंक्शन समूह,कुरुक्षेत्र के धर्म एवं अध्यात्म ग्रुप-2 “भक्ति सागर” के दूसरे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सलारपुर रोड़ स्तिथ श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार रात्रि श्री श्याम ताली संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि समस्त श्यामप्रेमी परिवार,कुरुक्षेत्र द्वारा संपन्न कराए गए 502वें ताली कीर्तन में मंदिर संचालक पण्डित महेश भारद्वाज ने मुख्य यजमान एवं संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमौली गौड़ सहित संरक्षक जितेंद्र बंसल,संस्थापक सदस्य अवनी गुप्ता,ग्रुप इन्चार्ज शम्मी गेरा,गुलशन ग्रोवर,श्याम जुनेजा,राकेश कंसल और ललित चावला आदि पदाधिकारियों से श्री श्याम पूजन संपन्न करवाया। तत्पश्चात अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव एवं उद्योगपति राजेश सिंगला ने श्री श्याम पावन जोत प्रज्ज्वलित की। इसके पश्चात गणेश एवं सरस्वती वन्दना से विधिवत शुरू हुए कार्यक्रम में गायक लखबीर सिंह लक्खा और गौरव शान ने श्याम प्रभु और हनुमान जी के एक से बढ़कर एक मधुर भजनों से भक्तों को आनंदित करते हुए झुमाया।
संकीर्तन में लखबीर सिंह लक्खा की प्रस्तुति में डूबतों को बचा लेने वाले,मेरी नैय्या है तेरे हवाले….,भरोसे हम तो बाबा के,जो होगा देखा जाएगा…,तूने इतना दिया है मेरे साँवरे…. और लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी…आदि भजन सुनाए गए। वहीं,गौरव शान द्वारा सुनाए गए आयो साँवरिया सरकार लीले पै चढ़ कै…,खाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है….और जब बिन बोले मिलता तो बोल के क्या माँगू…आदि भजन सराहे गए। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए स्वास्थ्य संजीवनी ग्रुप के संयुक्त इंचार्ज गुलशन ग्रोवर ने बताया कि समूह द्वारा नववर्ष के पहले वीरवार,4 जनवरी को दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक कालेश्वर तीर्थ के निकट शिरड़ी साईं मंदिर में एक मैडिकल कैम्प लगाया जाएगा जिसमें डाक्टरों द्वारा सामान्य रोगों की जांच के साथ-साथ रोगियों को दवाईयां भी दी जाएंगी। संकीर्तन के बीच-बीच में भक्तों ने तीन बाणधारी की जय व अहिल्यावती के लाल की जय इत्यादि पवित्र जयकारा लगाया।
भजनों के पश्चात हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करके आरती हुई और आरती के पश्चात श्याम जी को मिष्ठान्न और फलों का भोग लगाकर भंडारा दिया गया। इस अवसर पर रमेश कौशिक,सुरेन्द्र काठपाल,गौरव गुप्ता,संजय चौधरी,अनिल मित्तल,मनोज गुप्ता, विवेक भारद्वाज डब्बू,कर्मचंद चुघ,योगेन्द्र अग्रवाल,सुशील गेरा,एल.आर.विज,सुरेश कुमार ढ़ल्ल,जगमोहन गुप्ता,करणदीप,शिवम अरोड़ा,सुरेश चंद गर्ग,संजय ढींगरा,सुदेश बंसल,लविश गुप्ता,रेखा शर्मा,सुमन बंसल,हरगंगा देवी,कविता गोयल,रीमा जुनेजा,आरती चुघ,गीता रानी और सोनिया गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अन्य श्याम भक्त शामिल हुए।