न्यूज़ डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है और आज सम्पूर्ण विश्व का भारत के प्रति नजरिया बदल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अगले तीन सालों में भारत, अमेरिका और चीन विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश होंगे।
पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी वीरवार को शाहबाद ब्लॉक के गांव डाडलु में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का मुख्य उद्देश्य मोदी और मनोहर सरकार द्वारा जनता का कल्याण के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर मुहैया करवाने का है। प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी है कि मेरे देश में कोई भूखा नहीं सोएगा इसके लिए कोरोना काल से अब तक और आने वाले पांच सालों तक नि:शुल्क पांच किलो अनाज देने की की व्यवस्था की है। पिछले नौ सालो में चार करोड़ लोगों को मकान बनाकर दिए और मकान में एलपीजी, बिजली, पानी के कनेक्शन और शौचालय बनाने का काम किया। मोदी जी ने गारंटी दी देश के किसान को फसल के समय बीज और खाद के लिए रुपयों की आवश्यकता होती है। ऐसे तमाम किसानों को सालाना छह हजार रुपये हर चार महीने के बाद दो हजार रुपये की किश्त के रूप में किसानों को देंगे।
उन्होंने कहा कि गांव-गांव चल रही इस संकल्प यात्रा के माध्यम से आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा रहा है और योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों के विचार को मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से साझा किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का गीतों व भजनों की प्रस्तुति भी दी गई।