बीएलओ को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने जारी किया फरमान
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य के सभी उपायुक्तों सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथि सुनिश्चित करते हुए स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण की प्रक्रिया इस स्तर पर पूरे जोरों पर है। अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को सभी नामित स्थानों पर किया जाएगा। बड़ी संख्या में शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ)के रूप में नामित किया गया है। यह बीएलओ यानी शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सूचियों का निपटान किए बिना शीतकालीन अवकाश पर चले गए तो विशेष सारांश पुनरीक्षण का कार्य रुक जाएगा। अवगत कराया गया है कि वे निर्देश दें कि कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरा किए बिना किसी भी प्रकार की छुट्टी पर न जाएं। इन आदेशों के बाद शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठनों की भौंहें तनी हुई है।