न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। साल 2023 के अंतिम शनिवार को हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर, कुरुक्षेत्र मे नववर्ष अभिनंदन समारोह एवं सेवा संकल्प दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा जी ने बताया कि सेवा संकल्प दिवस के मौके पर शक्तिपीठ के अन्नपूर्णा भवन में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से भव्य कुंड विधि-विधान से तैयार किया गया और इस हवन मे हजारों की संख्या में पूरे हरियाणा से माँ भद्रकाली जी के सेवक और सेविकाऐं आहूति डालने के लिए एकत्रित हुए और आने वाले नव वर्ष में और भी अधिक तन, मन और धन से संपूर्ण निष्ठा से माँ भगवती भद्रकाली जी की सेवा करने का संकल्प लिया और माँ भद्रकाली जी से प्रार्थना की कि आने वाले नव वर्ष में हमारे जीवन का मार्ग प्रशस्त करें , हमें सद्बुद्धि और सन्मार्ग में लगाएं , हम सब का जीवन अनमोल बने और हम अपने शक्तिक्षेत्र शक्तिपीठ को धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र के उत्थान के लिए कुछ कर दिखाएं | शक्तिपीठ परिसर मे 108 लाल ध्वज , 300 किलो फूल , रंग बिरंगी फूलों की विशेष रंगोलियां व हजारों ही लाल सफेद गुब्बारों से सजावट की गई । फूलों की सजावट मे माँ की ध्वनि की प्रतीक घंटियों के साथ शक्तिपीठ को भव्य रूप दिया गया । सुबह 10 बजे माँ भद्रकाली संकीर्तन मंडल की सभी सदस्यों ने मंदिर में माँ के प्रिय भजनों से सभी भक्तों को माँ की भक्ति मे लीन कर दिया । 11 बजे माँ भद्रकाली जी के दरबार मे मंत्र उच्चारण व पूजा अर्चना की गई । उसके बाद 11:15 बजे हवन यज्ञ का शुभारंभ किया गया इसमें गणेश पूजन ,कलश पूजन ,वेदी पूजन , मौली बंधन इत्यादि किया गया और हवन में बैठे सभी भक्तों ने शक्तिपीठ की मानसिक परिक्रमा की तथा सभी देवी देवताओं का आह्वान कर नवग्रह पूजन इत्यादि किया गया। पूर्णाहुति के बाद आरती से हवन समपन्न हुआ | “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे”
“ऊँ क्रीं कालिकायै नमः”
“ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ।”
भद्रकाली महाकाली किलिकिलि फट् स्वाहा॥”
मंत्रों एवं दुर्गा सप्तशती के अध्यायों के साथ हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई । हवन स्थल पर 20×10 की बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई जिससे सभी भक्त हवन का आनंद सहजतापूर्वक ले सके । इस अमूल्य अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उमा सुधा धर्मपत्नी सुभाष सुधा विधायक थानेसर और आईपीएस प्रतीक कुमार और आईपीएस शशि शेखर उपस्थित रहे । पीठाध्यक्ष,. ने मुख्य अतिथियों को माता की लाल शक्ति चुनरी व पुष्प माला से आशीर्वाद दिया। माँ भद्रकाली जी के हवन के लिए केसर, कपूर, धूप,वस्त्र, दर्पण, कंगन-चूड़ी, सुगंधित तेल, चौकी, जटायुक्त नारियल, दुर्गासप्तशती , आम पत्ता बंदनवार, पुष्प, दूर्वा, मेंहदी, सुपारी, हल्दी की गांठ और पिसी हुई हल्दी, आसन, पांच मेवा, घी, गुग्गुल, लौंग, कमल गट्टा,सुपारी, और हवन कुंड, चौकी, रोली, मौली, पुष्पहार, बेलपत्र, कमलगट्टा, दीपक, दीपबत्ती, नैवेद्य, शहद, शक्कर, पंचमेवा, जायफल, लाल रंग की गोटेदार चुनरी,लाल रेशमी चूड़ियां, सिंदूर, आम के पत्ते, अगरबत्ती, कलश, चावल, कुमकुम,मौली, श्रृंगार, फूलों का हार, पान, सुपारी, लाल झंडा, लौंग, इलायची, बताशे या मिसरी कपूर, हवन के लिए आम की लकड़ी, जौ आदि की विशेष व्यवस्था की गई। हवन यज्ञ में आहुति डालने का सौभाग्य सभी भक्तों को मिला । सभी ने आहुति डाल कर सुख, सौभाग्य, समृद्धी को प्राप्त किया । कन्या श्लोका ने मंत्रोचारण के साथ पूर्णाहुति करवाई और सभी को हवन भस्म टीका गुरुमाता शिमला देवी जी द्वारा किया गया । हवन का सीधा प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज पर भी किया गया ।
पंडित सतपाल शर्मा के सानिध्य में मुख्य अतिथियों द्वारा कन्याओं के रूप में श्लोका पंडित, स्वस्तिका पंडित एवं शैविल शक्ति का त्रिशक्ति रूप में पूजन किया। उमा सुधा धर्मपत्नी सुभाष सुधा विधायक थानेसर और आइपीएस प्रतीक और आईपीएस शशि ने इस मौके पर सभी को कैलेंडर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि माँ भद्रकाली जी इस प्रदेश पर अपनी कृपा बरसाती रहे । पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में प्रेरित करने वाली कहानियां भक्तों को सुनाई । पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बताया कि हवन के बाद शक्तिपीठ परिसर में 1 बजे से 3 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमे कड़ी चावल, हलवा पूरी, आलू गोभी, पेठा, मटर मशरूम, खीर, गाजर हलवा, चावल, गुलाब जामुन इत्यादि का प्रसाद वितरित किया गया । जिसमें मुख्य यजमान देवेंद्र गर्ग हाबड़ी वाले रहे। अंत में राधा कृष्ण की झांकी जिसमें डांडिया नाच, मयूर नृत्य, फुल वर्षा आदि के साथ प्रस्तुति दी गई। शाम को भजन संध्या भी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य गायक जतिन शर्मा एंड पार्टी रहे । सायं 6 से 7 बजे तक माताश्री श्रीमती शिमला देवी जी द्वारा दीप, शंख, ध्वज, मयूर पंख, चंवर महाआरती की गई। वर्ष का आखरी शनिवार होने के कारण प्रातः 6:00 बजे से ही हज़ारों की संख्या में भक्त माँ भद्रकाली जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। आज इस मौके पर श्रीमती शिमला देवी, हेमराज शर्मा, मीना जोशी, स्नेहिल शर्मा, डॉ अन्नू पॉल शर्मा ,देवांशु शर्मा,निकुंज शर्मा , देवेंद्र गर्ग , संजीव मित्तल, सुनील वर्मा, एम. के. मौदगिल, आशीष इत्यादि सेवक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे ।