न्यूज़ डेक्स संवाददाता
शाहाबाद । विश्वास पब्लिक स्कूल सीनियर विंग में आज विद्यार्थियों ने स्पेक्ट्रम के माध्यम से विज्ञान , सामाजिक विज्ञान ,कला में अनेक प्रदर्शनी लगाकर भव्य उत्सव का आयोजन किया। जिसमें स्वामी विश्वास के आशीर्वाद की छत्रछाया में विद्यार्थियों ने अत्यधिक जोश , उत्साह और उमंग से इस समारोह को एक यादगार समारोह मनाया। विश्वास स्कूल की प्रबंधक समिति से ऋषि विशुभ विश्वास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्कूल की प्राचार्या स्नेह राजपाल ने बताया कि इस अवसर पर अलग-अलग आयोजन स्थलों पर जूनियर तथा सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम तथा प्रदर्शनियों को प्रदर्शित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने फायर फाइटिंग प्रोजेक्ट, मैजिक बल्ब, एक्वेटिक लाइफ , एस्कलेटर, डेलीसिस, चंद्रयान 3 , डांसिंग फ्लेम, स्मार्ट हाउस, राइटिंग मशीन, डीएनए,आई,एफल्यूंट ट्रीटमेंट सिस्टम, एंसियंट वाटर फिल्टर आदि अनेक अनोखे मॉडल तथा प्रोजेक्ट को दिखाया।
सोशल साइंस प्रदर्शनी में हरियाणा प्रदेश की वनस्पति और वन्य जीवन, धरोहर, आम- मेला,स्मारक, शेख चिल्ली का मकबरा, चोर गुंबद ,पीर कलंदर की दरगाह ,ब्रह्मा सरोवर, बौद्ध स्तूप ,मशहूर हस्तियों को दर्शाता रोल प्ले आदि अनेक अनूठे मॉडल और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को दर्शाता हरियाणा प्रदेश का कार्यक्रम बच्चों द्वारा श्रीमद् भागवत गीता का व्याख्यान ने सभी को आकर्षित किया। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई ब्लॉक प्रिंटिंग रंग दे चुनर और मेरे सपनों का आंगन पौधों की सजावट और कलाकृति में बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को दिखाया गया जिसने सभी को आकर्षित किया।
अभिभावकों के लिए फन गेम करवाई गई जिसमें अभिभावकों ने अपने बचपन में खेली गई सांप सीडी जैसे पुरानी खेलों को दोबारा खेल कर बचपन की याद को ताज किया। अंताक्षरी में अभिभावकों ने गीतों से अनोखा समा बांध दिया । इन सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। टेकि गैलरी के माध्यम से बच्चों द्वारा बनाए गए ई- सार्टिफिकेट और ई- पेंटिग्स को दिखाया गया। जो बच्चों के व्यावसायिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र मराठों और अफगानों के मध्य हुई पानीपत की लड़ाई मराठों के शौर्य और वीरता को प्रदर्शित करती लघु नाटिका ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर किया। इसके अतिरिक्त ड्रामा क्लब में भी कई लघु नाटिकाएं दिखाई गई।
विज्ञान प्रदर्शनी में चौथी कक्षा से सुखधा, भव्या, सुप्रिया पांचवी कक्षा के सहजदीप, हरगुन, हिमांशी छठी कक्षा के आयुष, राम, सातवीं कक्षा के अरमान और आठवीं कक्षा के साहिब, माधव, प्रभतेज, अंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया नवमी कक्षा के आरुष, साकेत, भरत, हेमांग दसवीं कक्षा से शिवांशी, दिवांशी, निशिता, लवप्रीत, 11वीं कक्षा से पीयूष, नमित, धेर्ययश, अक्षित, नैतिक, कुश प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती स्नेह राजपाल जी ने सभी विजेताओं तथा प्रतिभागियों को बधाई दी,उन्होंने आए हुए सभी अभिभावकों का स्वागत किया और धन्यवाद किया। स्कूल प्रबंधन समिति ने इस भव्य आयोजन के लिए अध्यापकों को प्रोत्साहन देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी।