Friday, April 25, 2025
Home haryana 50 से ज्यादा सरपंच और पूर्व सरपंचों ने सैंकड़ों लोगों के साथ ज्वाइन की पार्टी 

50 से ज्यादा सरपंच और पूर्व सरपंचों ने सैंकड़ों लोगों के साथ ज्वाइन की पार्टी 

by Newz Dex
0 comment

कांग्रेस में एकबार फिर हुई बड़ी ज्वाइनिंग

डा.प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर बड़ी ज्वाइनिंग हुई है। 50 से ज्यादा सरपंच, पूर्व सरपंचों व अलग-अलग पार्टी, संगठन और संस्थाओं से जुड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में कांग्रेस ज्वाइन की। हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता का रुझान और समर्थन कांग्रेस की तरफ है और प्रदेश के लोग कांग्रेस को ही अब विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। आने वाले समय में पार्टी की सरकार बनना तय है। ऐसे में सभी कांग्रेसजनों को अभी से जनसेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार में आज प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है। चाहे खिलाड़ी, कर्मचारी, किसान, मजदूर, डॉक्टर, बेरोजगार युवा, दलित, गरीब, पिछड़ा, सरपंचों सहित सभी वर्ग इस सरकार से परेशान हो चुके हैं। प्रदेश में नशा, बेरोजगारी, महंगाई और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश के लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

इस मौके पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। आज पवन गोगलिया (पार्षद बीजेपी, पानीपत), संदीप भारती (अध्यक्ष, भारतीय किसान ब्रिगेड़), यतेंद्र सरपंच फैजलीपुर(प्रधान सरपंच एसोसिएशन नारनौल), हरिराम सरपंच (उप-प्रधान, सरपंच एसोसिएशन, नारनौल), श्याम सुंदर (सरपंच,डोहर कलां) रिंकू (सरपंच, भूषण खुर्द) सविता (सरपंच, भूषण कलां) ममता (सरपंच, मंडलाणा) बलराज कुतवापुर (सरपंच प्रतिनिधि), पूनम यादव (सरपंच,बडकोदा), सुनिता (सरपंच, सिलारपुर मेहता), रमेश (सरपंच, निवाजनगर), सुनिल कुमार (सरपंच,बास किरारोद), नरेश कुमार (सरपंच,ढाणी बाठोठा), ममता (सरपंच, खानपुर,) इंदु यादव (सरपंच,डोहर खुर्द) जोगेंद्र यादव (सरपंच, हाजीपुर), बालू (सरपंच,बिंदरोली),पं वेदप्रकाश शर्मा (प्रधान व्रिप फाउंडेशन), प्रेम कुमार (अध्यक्ष प्रजापत सभा खोडमा), बिजेंद्र खोखर (प्रवक्ता, इनेलो) ने कांग्रेस ज्वाइन की। 

साथ ही कैलाश कादीपुरी(पूर्व आर्मी कैप्टन), अशोक(पूर्व इंस्पैक्टर), भागसिंह डोहर कलां, रामकुमार(पूर्व इंस्पैक्टर), बलवीर (पूर्व पंच), अजित (डायरेक्टर, आर्यभट्ट एकेडमी), नवीन यादव, उमेश यादव, भूप सिंह, अभय सिंह, कुरडाराम खोडमा (पूर्व, सरपंच), जयपाल खानपुर(पूर्व सरपंच), नरेश पूर्व (सरपंच,डोहर खुर्द), रतीराम जैलाफ (पूर्व, सरपंच), मांगेराम (पूर्व सरपंच,खोडमा), हंसराज (पूर्व सरपंच, फैजलीपुर), सत्यप्रकाश नंबरदार(पूर्व सरपंच,निवाजनगर), मंजित (नंबरदार,कादीपुरी) कैलाश (पंच, निवाजनगर), सुरेंद्र (पंच, निवाजनगर) जोगेंद्र (पंच), महेश (पंच,कादीपुरी), मुकेश (पंच), अनिता यादव (पंच), धर्मेद्र खोडमा (पूर्व सदस्य, ब्लॉक समीति), संदीप यादव(पूर्व, सरपंच), कमल सैनी निवाजनगर (समाजसेवी), विक्रम सैनी (समाजसेवी), रामनिवास खोडमा, इंद्रपाल (पूर्व सरपंच,डोहर कलां), जगदेव (पूर्व सरपंच,खोडमा), शेरसिंह नंबरदार, रामनिवास जेलदार, रोहतास (पूर्व सरपंच,कादीपुरी) ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00