15 में से 12 शिकायतों का मौके पर किया समाधान
विधायक सुभाष सुधा ने 200 रजिस्ट्रियों के इंतकाल ना होने का उठाया मामला
पीएम का विजन लेकर घर-घर तक पहुंच रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा
शहर में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने और भोजन उपलब्ध करवाने की प्रशासन करें व्यवस्था
गांव छपरी व छपरा में छात्राओं के लिए तुरंत बस सेवा शुरु करने के दिए आदेश
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में गैर हाजिर रहने वाले 3 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों की एसीआर में भी टिप्पणी अंकित करने के निर्देश दिए है। खास बात यह है कि कोई भी एचओडी जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में अपने अधीनस्थ अधिकारी को बैठक में नहीं भेजेगा और एचओडी को स्वयं बैठक में उपस्थित रहना होगा। इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री ने गांव छपरा-छपरी में छात्राओं की समस्या का समाधान करते हुए रोडवेज विभाग के जीएम को तुरंत प्रभाव से स्कूल आने-जाने के लिए बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता बुधवार को देर सायं न्यू लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की नौवीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कुरुक्षेत्र वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और अधिकारियों को नव वर्ष में पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए कहा है। इसके साथ ही अधिकारी सरकार की नीतियों, योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों को मार्क करके संबंधित विभाग के एचओडी के पास भेजा जाता है, संबंधित एचओडी इस शिकायत पर गंभीरता से काम करना सुनिश्चित करें, अगर कहीं भी लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने में देरी नहीं की जाएगी।
उन्होंने गांव सिरसमा निवासी किरण गुप्ता की शिकायत पर सुनवाई करते हुए पुलिस प्रशासन का पक्ष जाना। इस मामले में अभी एफएसएल की रिपोर्ट आनी शेष है। इसलिए इस मामले पर अगली बैठक में समाधान करने का आश्वासन प्रार्थी को दिया है। शुगर मिल कर्मचारी यूनियन के महासचिव रामकुमार द्वारा फर्जी सर्टीफिकेट के आधार पर शुगर मिल में नियुक्तियां देने के मामले को कैबिनेट मंत्री ने गंभीरता से लिया। उन्होंने इस मामले में शुगर मिल के एमडी का पक्ष भी जाना और सभी की दलीले सुनने के बाद मामले की जांच एडीसी को करने के आदेश दिए है। कैबिनेट मंत्री ने गांव प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत की शिकायत पर एक सडक़ से संबंधित मामले में दोनों पक्षों को सुना और आदेश दिए कि एसडीएम थानेसर इस मामले की जांच करेंगे और कष्टï निवारण समिति के सदस्य रामपाल पाली व गुरनाम सिंह एसडीएम का जांच में सहयोग करेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने गांव छपरा-छपरी की ग्राम पंचायत की शिकायत पर उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के साथ-साथ प्रार्थी पक्ष को सुना। दोनों पक्षों के तथ्यों को जानने के बाद कैबिनेट मंत्री ने आदेश दिए कि शराब के ठेके के सामने पीसीआर की ड्यूटी लगाई जाए ताकि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग बाजी ना कर सके। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में वीरवार से ही छात्राओं के लिए बस सेवा शुरु करने के भी आदेश दिए है। इस बैठक में कष्टï निवारण समिति के सदस्य साधु सिंह, मदन लाल, मंदीप विर्क, सुरेंद्र जैन, विशाल सिंगला, सुखदेव सिंह, नरेंद्र सिंघल द्वारा रखी गई शिकायतों पर भी अधिकारियों को गंभीरता के साथ निपटान करने के निर्देश दिए है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए एजेंडों की शिकायतों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर विधायक सुभाष सुधा, एडीसी अखिल पिलानी, जिप अध्यक्ष कंवलजीत कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि बतान, जजपा के जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, डीएसपी प्रदीप कुमार, डीएसपी सुभाष चंद्र आदि अधिकारी उपस्थित थे।