उन्हें समझाया कश्मीर में हालात अब पहले से हैं काफी बेहतर हैं
डोगर का दावा,पाकिस्तान की 70 प्रतिशत जनता इमरान खान के साथ,सत्ता में करेंगे वापिस
पाकिस्तान भी भारत से रिश्तों में सुधार का पक्षधर,अच्छे संबंधों का दोनों देशों को है लाभ,दोनों को जड़े दोनों मुल्कों में
पाकिस्तान से न्यूज डेक्स के लिए वरिष्ठ पत्रकार विजय सभ्रवाल की रिपोर्ट
लाहौर। भारत में इन दिनों में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान में चुनावी माहौल चल रहा है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को नेशनल असेंबली के चुनाव है,जबकि इसके दो माह बाद भारत में। फिलवक्त सर्द दिन और रातों में दोनों मुल्कों की सियासत अपनी गरमाई हुई है। इस माहौल में न्यूज डेक्स ने लाहौर में दस्तक दी और पड़ौसी मुल्क की चुनिंदा बड़ी सियासी हस्तियों से बात की है पाकिस्तान दौरे पर गए वरिष्ठ पत्रकार विजय सभ्रवाल ने। उन्होंने यहां पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार में महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे मलिक मुहम्मद अमीर डोगर से कई खास मुद्दों पर बात की। डोगर ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों,उनके देश में 8 फरवरी को होने जा रहे चुनावों के साथ साथ पाकिस्तान के चुनाव आयोग पर भी खुल कर अपनी बात रखी।हालांकि इस बातचीत में उनका कश्मीर को लेकर पुराना दर्द भी छलका।कश्मीर के साथ साथ उनकी टीस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के प्रति भी दिखी,मगर उन्हे बताया गया कि वहां अब हालात काफी बेहतर हैं।
इस बातचीत में डोगर ने दावा किया कि पाकिस्तान की अवाम इस इलेक्शन में इमरान खान को बहुमत से विजयी बनाकर दुबारा प्रधानमंत्री चुनने जा रही है। उनका कहना है कि 70 प्रतिशत जनता तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी और उनकी पार्टी दुबारा सत्ता में आ रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ही नहीं,इमरान खान के पूरी दुनिया में प्रशंसक है। भारत में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि इमरान खान के सत्ता में लौटने पर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार होगा और दोनों ओर से कारोबार संबंध का लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने माना कि ट्रेड और दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्तों का ज्यादा पाकिस्तान को होगा, मगर दोनों देशों को इसका लाभ मिलेगा। दोनों देशों की जड़े एक दूसरे से जुड़ी हैं। रिश्तेदारियां हैं,कब्रें हैं,धर्मस्थल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द भारत पाक के संबंध बेहतर होंगे।वहीं उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक जो सर्वे हुए हैं,उनकी रिपोर्ट में तहरीक-ए-इंसाफ सबसे आगे सत्ता की ओर बढ़ती हुई बताई गई है।
राजनीति विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लॉ मलिक मुहम्मद अमीर डोगर 2008 के पाकिस्तानी आम चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र पीपी-198 (मुल्तान-वी) से पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के उम्मीदवार के रूप में पंजाब की प्रांतीय विधानसभा के लिए चुने गए थे । उन्हें 24,908 वोट मिले और उन्होंने इस चुनाव में पीरजादा मियां शहजाद मकबूल भुट्टा को पराजित किया था। हालांकि वह 2013 के पाकिस्तानी आम चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र एनए-149 (मुल्तान-द्वितीय) से बतौर पीपीपी उम्मीदवार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सीट जावेद हाशमी से हार गए थे,लेकिन 2014 में हुए उप-चुनावों में निर्वाचन क्षेत्र एनए-149 (मुल्तान-द्वितीय) से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नेशनल असेंबली के लिए चुने गए। उन्हें 57,972 वोट मिले और इस बार उन्होंने जावेद हाशमी को हरा कर पिछली हार का बदला चुकता किया था। इसके बाद डोगर 2018 पाकिस्तानी आम चुनाव में संविधान सभा NA-155 (मुल्तान-II) से पीटीआई के उम्मीदवार के रूप में नेशनल असेंबली के लिए फिर से चुना गया ।
उन्होंने बताया कि यहां की सियासत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की लोकप्रियता से खौफजदा है। इसी वजह से उनके ऊपर और उनके मंत्रियों, सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं एवं 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मई 2023 बाद गिरफ्तार किया गया। इनमें से हजारों आज भी जेलों में बंद है। वह भी खुद पिछले दिनों जेल से छूटे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के खिलाफ चाहे कितने भी हत्थकंडे अपनाए जाये,मगर उनकी पार्टी सत्ता में लौट रही है।