Sunday, November 24, 2024
Home Chandigarh पत्रकारों को वितरित की 10-10 लाख की निशुल्क बीमा पॉलिसी

पत्रकारों को वितरित की 10-10 लाख की निशुल्क बीमा पॉलिसी

by Newz Dex
0 comment

समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पत्रकार : संदीप गर्ग

मीडिया को निभानी चाहिए सकारात्मक भूमिका : उमा सुधा

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र।हरियाणा चंडीगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन कुरुक्षेत्र इकाई एवं प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित निजी होटल में पत्रकारों का समाज में दायित्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद थानेसर की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा पहुंची। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप गर्ग लड़वा ने की। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य सूरजभान कटारिया, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कुमार गुप्ता, चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नलिन आचार्य व आईजेयू के राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर जम्मू पहुंचे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सीएचजेयू के प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह बराड़, चेयरमैन बलवंत तक्षक तथा प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के चेयरमैन राजेश शांडिल्य रहे।

सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक अशोक यादव, क्लब के महासचिव देवीलाल बारना, सौरभ चौधरी, विकास बतान, सुनील धीमान, पवन छाबड़ा, कमल सैनी, विनोद चौधरी, बाबू राम तुषार, नवोदित, तुषार सैनी, विशाल अग्रवाल, राजेंद्र सनेही, सुखबीर सैनी के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। यूनियन की ओर से प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा व शाहाबाद से सतनाम सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सीएचजेयू की ओर से शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान यूनियन की तरफ से 66 पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए की निशुल्क बीमा पॉलिसी वितरित की गई।

नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने सभी पत्रकारों को नव वर्ष एवं लोहड़ी उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों का समाज के प्रति महत्वपूर्ण दायित्व है। पत्रकारों को सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए, जिससे समाज को कोई नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने भी सभी को नव वर्ष, लोहड़ी, मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। समाज पर पत्रकार की लेखनी का बहुत प्रभाव पड़ता है इसलिए पत्रकारों को समाज के प्रति अपना दायित्व समझना चाहिए और अपनी लेखनी का प्रयोग समाज हित में करना चाहिए। सूरजभान कटारिया ने कुरुक्षेत्र के पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां का मीडिया सकारात्मक सोच रखता है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों का दुर्घटना बीमा निशुल्क करवाकर बड़ा सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को ऐसे समाचार छापने चाहिए जिसे समाज का भला हो क्योंकि पत्रकारों पर समाज विश्वास करता है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट केके गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के कार्य करना चाहिए। पत्रकारों पर अनेक प्रकार के दबाव होते हैं लेकिन वास्तविक पत्रकार वही है जो सभी दबावों को नकारते हुए अपनी निष्पक्षता और निर्भीकता को कायम रखें। उन्होंने पेशकश की कुरुक्षेत्र के पत्रकारों को जब भी किसी भी प्रकार की कानूनी सेवाओं की जरूरत होगी वह निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सीएचजेयू के प्रधान राम सिंह बराड़ ने कहा कि गलत को गलत और सही को सही लिखने की हिम्मत होनी चाहिए। समाज में अगर किसी के साथ ज्यादती हो रही है तो उसकी आवाज उठानी चाहिए। मगर इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि दोनों पक्षों को सामने रखे और दोनो को बात प्रकाशित करना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी खबर में खुद पार्टी नही बनना चाहिए। बलवंत तक्षक ने कहा कि पत्रकार सरकार और जनता के बीच की कड़ी हैं। पत्रकार कमजोर वर्ग की आवाज उठाने का काम करता था। पत्रकारों को अपनी पहचान नही खोनी चाहिए। समय के साथ मीडिया का स्वरूप भी बदला है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया भी अपना स्थान बना रहा है।

उन्होंने कहा कि आज अगर किसी पत्रकार के साथ ज्यादती होती है तो एकसाथ होकर उसके लिए खड़े होने की जरूरत है। आईजेयू के महासचिव बलविंद्र सिंह जम्मू ने कहा कि आज पत्रकारिता संकट में फंस गई है। पेड न्यूज, कांट्रेक्ट सिस्टम शुरू होना चिंता का विषय है क्योंकि इससे जनता के हित पीछे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस काउंसिल को दायरा बढ़ाना चाहिए। पत्रकार की रक्षा के लिए एक्ट बनना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसा एक्ट बनाया जाए ताकि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट बहाल होना चाहिए। अगर पत्रकार की सुरक्षा होगी तभी वह निडरता के साथ अपनी ड्यूटी कर सकेगा।

प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के चेयरमैन राजेश शांडिल्य ने कहा कि पत्रकारों को समाज में जो हो रहा है उस पर भी निगाह रखनी चाहिए। यदि समाज में किसी के साथ अन्याय होता है तो पत्रकारों को उसका साथ देना चाहिए। उन्होंने कुरुक्षेत्र में हुई अनेक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब-जब भी किसी निर्दोष व्यक्ति पर ज्यादती हुई है तो यहां की मीडिया ने उनका खुलकर साथ दिया। शांडिल्य ने कहा कि समाज पत्रकारों की ओर टकटकाई लगाए देखता है और किसी भी प्रकार का अन्याय होने पर समाज के लोगों की निगाह मीडिया की तरफ होती है।उन्होंने कहा कि पत्रकारों को समाज के प्रति अपना दायित्व समझना चाहिए और कोई भी ऐसा कार्य नही करना चाहिए जिससे समाज का कोई नुकसान हो। समाज और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में विकास बतान ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला जन सूचना अधिकारी डॉ नरेंदर सिंह, तरुण वधवा, सतविंदर सिंह, विनीश गौड़, नीतू चौहान, भारत भूषण, डॉ. राजेश वधवा, भारत साबरी, सुकरम पाल, प्रदीप आर्य, सुनील धीमान, जरनैल रंगा, सोहन सैनी,कलवंत सिंह बग्गा, राजेश शर्मा, राकेश, शिवानी, विजय कश्यप, धरमबीर, नागेंद्र शर्मा, ज्योति, चंदर अग्रवाल, हर्ष, जसबीर भट्ट, नरेश गर्ग लड़वा, गुलजार सिंह सहित अन्य पत्रकारों ने भाग लिया।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00