जीतेंद्र जीतू/ न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर।नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित अपने कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंत्रोच्चार के बीच पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री के रूप में पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में गायों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने गौशाला संचालकों को धन्यवाद देते हुए आम जन से आह्वान किया कि वे गौमाता को आवारा न छोड़ें और उनके प्रति सहानुभूति रखें। उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी स्थान पर लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उनके परिजन, परिचित एवं विशिष्टजन उपस्थित रहे। सभी ने जोराराम कुमावत को पदभार ग्रहण की बधाई दी। इससे पूर्व पशुपालन मंत्री कुमावत ने पिंजरापोल गौशाला पहुंचकर गायों को तिलक लगाकर चारा खिलाया। इसके बाद वे पदभार ग्रहण करने सचिवालय पहुंचे।