एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के एक बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि “ना रिटायर्ड और ना टायर्ड” का फैसला तो जनता के हाथ में होता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चार राज्यों के चुनाव परिणाम में “ना रिटायर्ड और ना टायर्ड” कैटेगरी के नेताओं को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया हैं। वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कई दौर की बैठकों के बावजूद भी विपक्षी दलों में कोई सहमति नहीं बनी और न ही आने वाले समय में विपक्षियों में सीट शेयरिंग पर कोई सहमति बनती दिख रही है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने छह लोकसभा क्षेत्रों में सफल रैलियां की है और बचे लोकसभा क्षेत्रों में भी जेजेपी जल्द रैलियां करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनाव तैयारियों में लगे हुए है। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने एक सवाल के जवाब में वन नेशन वन इलेक्शन का भी समर्थन किया।