भारतीय चित्र साधना के 5 वें फिल्म फेस्टिवल की ट्राफी करेंगे लांच
देश-विदेश की 700 से ज्यादा फिल्में होंगे फिल्म फेस्टिवल में शामिल
23 से 25 फरवरी को 5 वें फिल्म फेस्टिवल में पहुंचेगी भारतीय सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियां
आज चंडीगढ़ टैगोर थिएटर में होंगे रणदीप हुड्डा
मंच पर आज देखने को मिलेगी रणदीप हुड्डा और गजेंद्र फौगाट की जबरदस्त जुगलबंदी
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़। सिल्वर स्क्रीन के वीर सावरकर यानी बालीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा आज चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में भारतीय चित्र साधना के 5 वें फिल्म फेस्टिवल की ट्राफी लांच करेंगे।इस अवसर पर सोविनियर का भी विमोचन होगा। विजेता फिल्मकार को इस ट्राफी के साथ 10 लाख नगद पुरस्कार दिया जाएगा। रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर और पिछले दिनों मणिपुर के राजपरिवार के बेटी एवं प्रसिद्ध माडल लिन मेश्राम से विवाह के फोटो-वीडियो ट्रेंडिंग खूब चर्चा में है। उपरोक्त कार्यक्रम में रणदीप हुड्डा के अलावा भारतीय सिनेमा और हरियाणा-पंजाब की फिल्म एवं म्यूजिक इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में पहुंच रही हैं।
यह जानकारी पांचवें फिल्म फेस्टिवल की आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता,पंजाबी गायक पम्मी बाई और कन्हैया मित्तल भी सम्मिलित होंगे। वहीं मंच पर रणदीप हुड्डा और हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फौगाट की जुगलबंदी भी मंच पर दिखेगी। यह दोनों कलाकार पहले भी कई बार एक साथ अलग अलग कार्यक्रमों में देख गए हैं। हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय फोक स्टार एवं बहू काले की फेम गजेंद्र फौगाट भी पिछले दिनों बालीवुड मूवी गुड्डू रंगीला के हिट सांग कल रात माता का मुझे ई मेल आया है…के बाद काफी चर्चा में हैं। फौगाट के साथ हुड्डा भी अपणी बोली हरियाणवी में डायलाग सुनाएंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष के अनुसार भारतीय चित्र साधना के फिल्म फेस्टिवल में अलग अलग श्रेणी की लगभग सभी भाषाओं में देश-विदेश की 700 से ज्यादा फिल्में शामिल की गई हैं। 10 जनवरी क ट्राफी लांच और सोविनियर के विमोचन के बाद 23 से 25 फरवरी 2024 को तीन दिवसीय 5 वां फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन होगा,जिसमें भारतीय सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी। वहीं विशेष आमंत्रित अतिथियों में चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता,पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल,अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर,भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष डा.बीके कुठियाला,आयोजन समिति के चेयरमैन योगेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।