बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने गांव रामपुरा में नवनिर्मित घाट का किया उद्घाटन
बोर्ड की तरफ से खर्च किया गया करीब 12 लाख का बजट
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सरस्वती नदी के किनारे प्राचीन धरोहर व साइट को धीरे-धीरे विकसित किया जा रहा है। इस नदी के किनारे बने शिवधामों के घाटों को भव्य और सुंदर बनाया जा रहा है। इसके अलावा नदी के किनारे सरोवरों को भी विकसित किया जा रहा है। इससे भूजल स्तर में सुधार भी हो रहा है।
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच बुधवार को बाबैन ब्लॉक के गांव रामपुरा में बोर्ड व पंचायत के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने बोर्ड की तरफ से गांव रामपुरा में करीब 12 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सरस्वती घाट का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच और विजन को हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की योजना के अनुसार सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर प्रवाहित करना है। इसके लिए सरकार की तरफ से कई बड़ी योजनाओं पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सरस्वती नदी जिस-जिस जगह से होकर गुजरी, उन-उन जगहों पर कुछ प्राचीन धरोहर और साइटस भी चिन्हित की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना के अनुसार बोर्ड की तरफ से अलग-अलग चरणों में साइटस और प्राचीन धरोहर को विकसित किया जाएगा। इसी कड़ी के तहत ही सरस्वती नदी के किनारे जितने भी शिवधाम है, उनके घाटों को भव्य और सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जिन-जिन ग्राम पंचायतों ने सरस्वती नदी के किनारे जगह उपलब्ध करवाई है, उन-उन ग्राम पंचायतों में बोर्ड की तरफ से सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। इस सरोवर के निर्माण से जहां पशु-पक्षियों को पेयजल मिल पाएगा, वहां उन क्षेत्रों के भूजल स्तर में भी सुधा होगा।