न्यूज़ डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स में गृह विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय आहार विज्ञान दिवस का आयोजन किया। “बाजरा: खेत से प्लेट तक” विषय पर गतिविधियों की योजना बनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने की । कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा पारुल सिंह ने किया ।
प्राध्यापिका आंचल कंबोज ने छात्राओं को पावरपॉइंट प्रस्तुति देकर बताया कि हमें किसी भी रूप में मिलेट्स को अपने आहार में शामिल करना चाहिए। क्योंकि मिलेट्स के सेवन से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
इस दौरान ई-क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे बीएससी गृह विज्ञान तृतीय वर्ष की मानवी पंजेटा ने प्रथम स्थान, बी.ए. गृह विज्ञान द्वितीय वर्ष की रागनी ने दूसरा स्थान व बी.एससी. गृह विज्ञान द्वितीय वर्ष की तेजस्वी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग 20 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मिलेट्स के संबंध में अपना ज्ञान व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्य आयोजक सदस्य : डॉ. सुमित श्योराण, विभूति राणा, प्रियंका व सुश्री कीर्ति , तविंदर सिंह और अनु शर्मा रहे ।