छात्राओं गीत गाकर, संगीत के माध्यम से नृत्य का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्राओं ने गीत गाकर, संगीत के माध्यम से नृत्य का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि यह पर्व कृषि व प्रकृति को समर्पित होता है। इस दिन किसान अपनी नई फसलों को अग्नि में समर्पित करते हैं और भगवान सूर्यदेव को धन्यवाद अर्पित करते हैं। लोहड़ी का पर्व सुख-समृद्धि व खुशियों का प्रतीक है। लोग इस त्योहार को मिलजुल कर मनाते हैं और खुशियों के गीत गाते हैं। निदेशक एस एन गुप्ता ने समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को लोहड़ी की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। डा. रावल ने कार्यक्रम की संयोजिका डा. अनीता शर्मा को बधाई देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रेरित किया।