शांडिल्य बोले, 2023 में सुंदर ढींगरा ने सुपारी देकर उनकी हत्या की मंशा से भेजे थे नकाबपोश
अंबाला शहर थाना में हुई थी एफआईआर 69/23 दर्ज, 5 आरोपी गए थे जेल, सुंदर ढींगरा के नारको टेस्ट के लिए लिखा हुआ है एसपी अंबाला ने
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। गैंगस्टरों व अपराधियों के संपर्क में रहने वाले व उनसे रिश्ता रखने वाले सुंदर ढींगरा ने बीते कल बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अंबाला आगमन पर कुछ ऐसे अंदाज से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ फोटो खिंचवाई जैसे वह समाज को बताना चाहता हो कि वह मुख्यमंत्री के नजदीक है। जबकि मुख्यमंत्री न उसकी तरफ देख रहे हैं, मुख्यमंत्री तो भाजपा कोषाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल से हंसते हुए दोशाला डलवा रहे हैं। जबकि सुंदर ढींगरा विशेष तौर पर फोटो खिंचवा रहा है। इस फोटो पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आपत्ति जताते हुए गृह मंत्री हरियाणा एडीजीपी सीआईडी आईजी अंबाला व एसपी अंबाला को फोटो व लिखित शिकायत भेज अपराधी व सुपारी देकर उनकी हत्या करने के लिए नकाबपोश भेजने वाले सुंदर ढींगरा पर एफआईआर दज की जाए।
शांडिल्य ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ गैंगस्टरों व अपराधियों के संपर्क में रहने वाले व अंबाला की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति सुंदर ढींगरा की फोटो सीएम खट्टर के साथ पुलिस व सीआईडी के लोगों ने कैसे खींचने दी। उन्होंने कहा कि कितना बड़ी सुरक्षा की खामी है कि एक अपराधी व गैंगस्टरों के संपर्क में रहने वाला सुंदर ढींगरा कैसे फोटो खिंचवा रहा है। जबकि सुंदर ढींगर भाजपा का कोई पदाधिकारी भी नहीं है। यही नहीं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने उच्च अधिकारियों को कहा कि सुंदर ढींगरा ने गैंगस्टर बंटी कौशल के खास साथी सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर उनकी हत्या के लिए नकाबपोश भेजे थे जिसपर अंबाला शहर थाना में एफआईआर 69/23 दर्ज हुई थी जिसमें प्रवीण चौहान, मनजिंदर सिंह, मंगल नाथ व सतपाल उर्फ सत्ता गिरफ्तार हुआ था और हाई कोर्ट तक जमानत नहीं हुई थी लंबे समय तक जेल रहे थे।
उस गैंगस्टरों के संपर्क में रहने वाले सुंदर ढींगरा की फोटो पुलिस अधीक्षक अंबाला व सीआईडी के लोगों ने कैसे खींचने दी जबकि अंबाला के पुलिस अधीक्षक ने सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की का नारको टैस्ट करवाने को लेकर एफएसएल को लिखा हुआ है। पुलिस प्रशासन व सीआईडी की गलती से एक अपराधी की फोटो एक ईमानदार व बेदाग सीएम के साथ खींचने पर जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई बनती है क्योंकि अंबाला के समूचे विपक्ष को पता है कि वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर उनकी हत्या की मंशा से 4 फरवरी 2023 को सुंदर ढींगरा ने सुपारी देकर नकाबपोश हमलावर भेजे थे। अगर पुलिस ने इस अपराधी की फोटो पर संज्ञान न लिया तो वह हाई कोर्ट की शरण लेंगे क्योंकि पुलिस के ऊपर स्थानीय राजनीतिक दबाव है इसलिए सुंदर ढींगरा आज तक गिरफ्तार नहीं हुए और सीएम के साथ फाटो खिंचवाकर लोगों व प्रशासन पर प्रभाव जमा रहे हैं।