अप्रैल में हिसार एयरपोर्ट से 8 रूटों पर शुरू होगी हवाई यात्रा, एलायंस एयर के साथ हुआ समझौता – डिप्टी सीएम
एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा दे रहा हरियाणा, अंबाला से भी हवाई यात्रा शुरू करेंगे – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। अप्रैल माह में हिसार एयरपोर्ट से आठ रूटों पर हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित ‘विंग्स इंडिया 2024’ समारोह में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में प्रदेश सरकार का एलायंस एयर के साथ महत्वपूर्ण समझौता हुआ। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी के माध्यम से अप्रैल माह में आठ रूट पर हवाई यात्रा शुरू की जाएगी।
इनमें हिसार से दिल्ली और चंडीगढ़ रूट के लिए पहले से ही मंजूरी मिल चुकी है और अब केंद्र सरकार की नई योजना के तहत हिसार से जयपुर, अहमदाबाद, जम्मू, कुल्लू, धर्मशाला और देहरादून की कनेक्टिविटी को भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए एलायंस एयर सरकार का सहयोगी रहेगा और आमजन को हवाई यात्रा से जोड़ना का काम किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने हरियाणा में एयरो एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार और एलायंस एयर का आभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक और जानकारी साझा करते हुए कहा कि गुरुग्राम में 30 एकड़ में हेली हब विकसित किया जाएगा और इसका केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश का सबसे मॉर्डन और बड़ा हेली हब गुरुग्राम में बनाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम हेली हब की कनेक्टिविटी स्थानीय क्षेत्र के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और पहाड़ी क्षेत्र से भी की जाएगी और यहां से हेलीकॉप्टर टैक्सी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एविएशन के क्षेत्र में आज हरियाणा देशभर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अंबाला एयरफोर्स बेस में इंडियन आर्मी से 10 एकड़ जमीन ली है और यहां सिविल एन्क्लेव का निर्माण कार्य जारी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस साल जून-जुलाई में अंबाला से भी रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई यात्रा की शुरूआत की जाएगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में आज रेलवे से बड़ा उद्योग एविएशन क्षेत्र का बना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश केंद्र सरकार के साथ मिलकर एविएशन को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम करेगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार की एयरो स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत महेंद्रगढ़ में बाछौद हवाई पट्टी, जो कि देश की एकमात्र ऐसी हवाई पट्टी है, जहां हरियाणा सरकार ने स्काईडाइविंग एक्टिविटी को आगे ले जाने का काम किया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में 1200 से ज्यादा स्काईडाइविंग की एक्टिविटी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुणा ज्यादा स्काईडाइविंग करवाने का लक्ष्य रखा हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पिंजौर हवाई पट्टी पर हॉट एयर बैलून एक्टिविटी करवाने के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अन्य एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है।