न्यूज डेक्स संवाददाता
नीलोखेड़ी/करनाल। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत विस्तार शिक्षा संस्थान नीलोखेड़ी में शनिवार को “विस्तार अधिकारियों के लिए विस्तार विधियां एवं मल्टीमीडिया” विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डा. संजय कुमार ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को नई विस्तार विधियों एवं मल्टीमीडिया कौशल के बारे में जानने का मौका मिला है जिसके माध्यम से वे अपने कार्यक्षेत्र में और भी अधिक कुशलता के साथ काम कर सकेंगे।
डा. कुमार ने विस्तार अधिकारियों से किसानों को नई तकनीकों को अपनाने हेतु जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसानों को नई तकनीकों के बारे में अवगत करवाने हेतु पहले विस्तार अधिकारियों को जागरूक करना होगा। उन्होनें कहा कि यह संस्थान वाईस-चांसलर प्रोफेसर बी. आर. कांबोज, चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नेतृत्व में उत्तर भारत के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि, उद्यान, पशु-पालन, मत्स्य पालन, वानिकी, महिला एवं बाल विकास इत्यादि विभागों के विस्तार अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहा है। डा. संजय ने वित्तीय सहयोग देने के लिए विस्तार निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की भी सराहना की एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डा. बलवान सिंह मंडल का भी धन्यवाद किया।
प्रशिक्षण संयोजक डा. अजय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर एवं पंजाब के विस्तार अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। डा. अजय ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान कृषि में ड्रोन का प्रयोग, सूचना प्रौद्योगिकी, वीडियो-निर्माण, संचार कौशल, मिलेट््स इत्यादि के बारे में विस्तार अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का भ्रमण करवाया गया है और इसके साथ-साथ विभिन्न संस्थानों से व्याख्यानों के लिए विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।