जयराम विद्यापीठ में भी हुआ हनुमान चालीसा पाठ व अनुष्ठान
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । अयोध्या मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर सोमवार को चारों ओर वातावरण भगवान श्री राममय बना रहा। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से कुरुक्षेत्र, ऋषिकेश, हरिद्वार, दिल्ली, रोहतक बेरी, सोनीपत, पुण्डरी व वृंदावन सहित देशभर की जयराम संस्थाओं में भगवान रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर श्री हनुमान चालीसा पाठ व भंडारों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में ब्रह्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में यजमान, श्रद्धालु एवं ट्रस्टी जुटे। सभी ने भक्तिभाव के साथ अनुष्ठान में पूजन व हनुमान चालीसा पाठ किया। साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जयराम विद्यापीठ में आयोजित श्री हनुमान चालीसा पाठ में के.के. कौशिक, श्रवण गुप्ता, एस.एन. गुप्ता, राजेश सिंगला, खरैती लाल सिंगला, यशपाल, के.सी. रंगा, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक, मनोज कुमार इत्यादि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।