अग्रवाल वैश्य समाज करेगा 10 मार्च को अंबाला में स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित
समाज के प्रयासों के आए सकारात्मक परिणाम आए : बुवानीवाला
डा.प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड़ आयोजित में कुरुक्षेत्र लोकसभा स्तरीय चौपाल को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि संगठन समाज की राजनीति में अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने, आगामी लोकसभा – विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वैश्य उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने व 10 मार्च को अंबाला में होने वाली स्वाभिमान रैली पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सिंगला, प्रदेश महामंत्री राजेश सिंगला, संगठन मंत्री विकास गर्ग, जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग, विधानसभा अध्यक्ष सचिन सिंगला, युवा उपाध्यक्ष वेद प्रकाश गर्ग, प्रदेश संगठन सचिव मुनीष मित्तल, संजीव गर्ग, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार मित्तल, रजनीश गुप्ता, बी.बी. जिंदल, रमेश गर्ग, विजय गर्ग, प्रदीप गोयल, विजय भूषण गर्ग, नीरज ऐरण, विपिन गर्ग, पुनित गर्ग प्रधान रादौर विधानसभा, अजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि उनका संगठन अग्रवाल समाज की राजनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए निरंतर प्रयासरत है। संगठन के इन प्रयासों का कहीं ना कहीं समाज को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि चिंता का विषय है कि चुनाव के समय अग्रवाल समाज को विभिन्न दल व पार्टियां संभाल लेती हैं लेकिन चुनाव चले जाने के बाद उनको हाशिए पर रख दिया जाता है। वैश्य समाज के राजनीति में गिरते ग्राफ को संभालने की नितांत आवश्यकता है। अग्रवाल वैश्य समाज इस ग्राफ को ऊंचा उठाने के लिए गंभीरता के साथ प्रयास कर रहा है और कहीं ना कहीं संगठन इस कार्य में कामयाब भी हो रहा है। विगत विधानसभा, जिला परिषद, नगर पार्षद व ग्राम पंचायत के चुनावों में अग्रवाल समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और काफी लोग जीतकर भी आए।
प्रदेश महामंत्री राजेश सिंगला ने कहा कि वर्ष 2024 चुनावों का वर्ष है और इस वर्ष में लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके दृष्टिगत वैश्य समाज को सचेत और संगठित होकर इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और ज्यादा से ज्यादा टिकटें विभिन्न पार्टियों से हासिल करनी है। अग्रवाल समाज के हर व्यक्ति का निजी दायित्व बनता है कि जो भी वैश्य उम्मीदवार लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उतरे, चाहे वह किसी भी पार्टी व दल से हो उसका हर कदम पर साथ दें। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश में लोकसभा सीटों में हर राजनीतिक दल व पार्टी से टिकटों की मांग करेगा। बुवानीवाला ने कहा कि संगठन की ओर से हर पार्टी व दल को टिकटों में वैश्य समाज के लोगों को भागीदारी देने का पत्र भेजा जाएगा।अशोक बुवानीवाला ने साफ किया कि जो दल वैश्यों की बात करेगा, समाज भी उसी का साथ देगा। राजेश सिंगला ने 10 मार्च को अंबाला में होने वाले सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने 10 मार्च को अंबाला में होने जा रहे स्वाभिमान सम्मेलन के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।