सरकार ने नगर परिषद थानेसर को 4 करोड़ 43 लाख 73 हजार रुपए का बजट किया जारी
कीर्ति नगर, गांधी नगर, विशिष्ट कालोनी तथा मोहन नगर के हजारों लोगों को होगा फायदा, कीर्ति नगर के सौंदर्यीकरण में भी लगेंगे चार चांद
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कीर्ति नगर और मोहन नगर के बीच रेलवे लाईन के नीचे सब-वे बनाने की परियोजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस योजना का अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा सरकार ने नगर परिषद थानेसर को 4 करोड़ 43 लाख 73 हजार रुपए की राशि का बजट भी जारी कर दिया है। इस सब-वे से कीर्ति नगर, गांधी नगर, विशिष्ट कालोनी और मोहन नगर के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक सुभाष सुधा ने बुधवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से कीर्ति नगर, गांधी नगर के लोगों की मांग थी कि अंबाला, दिल्ली मुख्य रेलवे लाईन के नीचे से सब-वे बनाया जाए ताकि राहगीरों को फायदा मिल सके। इस रेलवे लाईन के नीचे सब-वे न बनने के कारण गंदे पानी की निकासी और बारिशों के पानी का ठहराव होने से लोगों को हमेशा भारी परेशानी का सामना करना पडता था। इस प्रोजेक्ट को पास करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे और एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी विभाग के सचिव व आयुक्त को इस परियोजना को जल्द मंजूरी देने के आदेश दिए थे। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशों के बाद हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी के सचिव व आयुक्त ने कीर्ति नगर रेलवे लाईन के नीचे से सब-वे बनाने की परियोजना का मंजूरी दे दी है।
विधायक ने कहा कि सरकार ने बकायदा वर्ष 2023-24 में सब-वे बनाने के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नगर परिषद थानेसर को 4 करोड़ 43 लाख 73 हजार और 211 रुपए की राशि के बजट की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के अनुसार सब-वे में लाइट ट्रैफिक जिसमें कार,जीप, ई-रिक्शा व टू-व्हीलर जाने के लिए मार्ग बनाया जाएगा। इसके साथ ही आस-पास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना के बनने से विशिष्ट कालोनी व कीर्ति नगर के लोगों को राहत मिलेगी और इस मार्ग से आने वाले राहगीरों को ट्रैफिक जाम की व्यवस्था से निजात मिलने के साथ-साथ बारिश के सीजन में पानी जमा होने से भी छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थानेसर शहर के हजारों लोगों की सालों पुरानी मांग को पूरा करके विकास कार्य के क्षेत्र में एक और मुकाम पूरा करने का काम किया है।