अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को देखकर पवित्र ग्रंथ गीता को जानने की हुई जिज्ञासा
महोत्सव -2020 में जीती आनलाईन क्वीज प्रतियोगिता, 2 सालों से क्वीज में कर रहे है शिरकत
बीटेक विद्यार्थी होने के बावजूद अब रुचि पैदा हुई पवित्र ग्रंथ को जानने की
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 15 दिसंबर। कुरुक्षेत्र की फिजाओं से मुस्लिम समुदाय के युवक अथर अली को पवित्र ग्रंथ गीता से लगाव हुआ और फिर ज्ञान की प्राप्ति की है। इस युवक ने आनलाईन प्रणाली से पवित्र ग्रंथ गीता को जानने का प्रयास किया है। इस ज्ञान के जरिए ही युवक अथर अली एनआईसी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान क्वीज प्रतियोगिता के प्रश्नों का जवाब दे रहे है। इतना ही नहीं युवक अथर अली ने अभी हाल में ही चल रही क्वीज प्रतियोगिता को भी जीता है। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पिछले 2 सालों से ही पवित्र ग्रंथ गीता को जानने की जिज्ञासा हुई।
इस महोत्सव के दौरान आनलाईन प्रणाली से पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखा और उन प्रश्नों का जवाब जानने के लिए गूगल का सहारा लिया। इसके साथ ही कुछ अन्य सामग्री को भी देखा। इस ग्रंथ के श्लोकों को जब पढ़ा तो मन को कुछ अच्छा लगा और उन्होंने प्रश्नौतरी प्रतियोगिता में रोजाना जवाब देने शुरु किए। हालांकि पिछले साल पूछे गए प्रश्नों का ज्यादा जवाब नहीं दे पाए, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 की आनलाईन क्वीज प्रतियोगिता में अधिकतर सवालों का जवाब दिया और पिछले 2 दिन पहले उन्हें पुरस्कार भी मिला है।
अथर अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिला मुजरफरनगर में जन्म लिया और स्कूली शिक्षा ग्रहण की तथा वर्ष 2012 से 2016 तक रादौर के तकनीकी संस्थान से बीटेक की डिग्री हासिल की और पिछले दो सालों से कुरुक्षेत्र के मोहन नगर में रह रहे है। इस दौरान उन्होंने एनआईसी कुरुक्षेत्र में जॉब हासिल की है। इस कार्यालय में आने के बाद ही आनलाईन क्वीज प्रतियोगिता के जरिए पवित्र ग्रंथ गीता के बारे में जानने को मिला और अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में आनलाईन प्रतियोगिताओं और शिल्प मेले के दौरान लगाए गए स्टाल में लोगों की पवित्र ग्रंथ गीता की प्रति रुचि देखकर उनके मन में भी पवित्र गं्रथ गीता को जानने की ललक पैदा हुई है।