हरियाणा के रोहतक में विवाह समारोह में आया था 26 वर्षीय लक्ष्य चौहान
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
दिल्ली।हरियाणा में एक विवाह समारोह में भाग लेने आए दिल्ली पुलिस के एसीपी के पुत्र की नृशंस हत्या कर लाश को नहर में फेंकने का मामला आया है। मृतक पेशे से वकील बताया गया है। उसके पिता दिल्ली आउटर नार्थ जिला के एसीपी हैं। वह 22 जनवरी को रोहतक में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था,उसके बाद नहीं लौटा। 23 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट समयपुर बादली थाना में मृतक के पिता दिल्ली पुलिस के एसीपी यशपाल सिंह ने दर्ज कराई है। वारदात के कारणों का परिवार एवं पुलिस की ओर से अभी तक खुलासा नहीं किया है। हालांकि मृतक का नाम 26 वर्षीय लक्ष्य चौहान के रूप में सामने आया है।बस अभी तक जो बताया जा रहा है वह इतना है कि हत्या के बाद शव को दिल्ली से दूर कहीं नहर में फेंका गया है। लाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस मामने में तीन चार संदिग्धों को राउंडअप कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोषी जो भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लक्ष्य चौहान की मोबाइल लोकेशन हरियाणा की मिली है। इसके साथ पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाया और हत्यारों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई है।