न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल जगमोहन ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की अध्यक्षता की है। इस कार्यक्रम के समापन के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आईटीआई प्रिंसिपल जगमोहन ने कहा कि इस अवसर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र से वर्ष 2019 में पास हुए इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के छात्र को ट्रेड से संबंधित उद्यम स्थापित कर अपनी आजीविका कमाने व समाज को सुदृढ करने के लिए उद्यमी हरियाणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उद्यम मैसर्स इलेक्ट्रोमेड सोल्यूशंस नाम से उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमी रविन्द्र कुमार को प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि 10 हजार का डम्मी चेक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जेएवीओ परविंद्र कुमार, शिक्षुता अनुदेशक ब्रहमपाल, नरेश पाल, आईटीआई पिहोवा से आर एंड एसी अनुदेशक संजय विज आदि मौजूद रहे।