गीता महोत्सव के ऑनलाइन आगाज की तैयारी
अबकी बार घर बैठे ही देख पाएंगे गीता महोत्सव के सभी कार्यक्रम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 15 दिसंबर। पिछले कई सालों से धूमधाम से मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव अबकी बार कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन व वर्चुअल प्रणाली से आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही है। इन कार्यक्रमों के ऑनलाइन आयोजन के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया सेल गठित की गई है। यह टीम अंडर ट्रेनिंग आईएएस वैशाली सिंह एवं मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी आशिमा टक्कर की देखरेख में काम कर रही है। एक तरफ जहा टीम में श्रीकृष्ण संग्रहालय के पूर्व क्यूरेटर राजेन्द्र सिंह राणा, वर्तमान क्यूरेटर बलवान सरीखे अनुभवी सदस्य है।
वहीं अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ विकास शर्मा, अनिल, भव्य, भारत सैनी भी टीम के साथ काम कर रहे है। सोशल मीडिया के नए प्रयोगों को समझने के लिए केडीबी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से नमन, सचिन, अनूप सेमवाल, कशिश चौहान, रवि संबरवाल, दीक्षा कटारिया व गौरव को भी साथ जोड़ा है। सोशल मीडिया टीम पिछले दो सप्ताह से लगातार काम कर रही है। टीम ने पिछले 7 दिनों में गीता महोत्सव के आयोजन का संदेश 90 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचाया है। प्रतिदिन औसतन 13 हजार लोग महोत्सव के सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ रहे है। जो महोत्सव के करीब आते-आते और बढ़ रहे हैं।
उत्सव की सोशल मीडिया सेल इसके साथ-साथ ऑनलाइन गीता क्विज, फोटोग्राफी प्रतियोगिता व लाइव महाआरती आदि का भी आयोजन कर रही है। उपरोक्त टीम तीन वीडियो सीरीज पर भी काम कर रही है। जिसमें कुरुक्षेत्र से संबंधित पौराणिक किस्से-कहानियां, 48 कोस के तीर्थों की यात्रा आधारित वीडियो सीरीज और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के साथ भी एक वीडियो सीरीज की जा रही है। विश्विद्यालय से आए छात्रों को लीड कर रहे सोशल मीडिया सेल प्रमुख नमन ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को महोत्सव से जोड़ा जाए।