खादी संस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर किया नमन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । खादी ग्रामोद्योग संघ नरड़ मिर्जापुर में सचिव एवं व्यवस्थापक सतपाल सैनी ने सहयोगियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में खादी को पहचान महात्मा गांधी ने दी है। उन्होंने कहा कि यही खादी आधुनिकता के साथ भारतीय सभ्यता को भी बरकरार रखे हुए है। ब्रांडेड कंपनियों को चुनौतियां दे रही है। समय परिवर्तन के साथ समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन आया है। यहां तक कि काम करने की तकनीकों और मशीनरी में भी बदलाव हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ खादी उद्योग से जुड़े केन्द्रों में भी हो रहा है। सैनी ने बताया कि भारत में खादी को सभ्यता के आरंभ से ही व्यवहार में लाया जा रहा है। सैनी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्रामीण स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए खादी को बढ़ावा देना शुरू किया। इस प्रकार यह स्वदेशी आंदोलन का अभिन्न अंग बन गया। यही कारण है कि आजादी के आठ दशकों के अंतराल बाद भी भारतीय समाज में खादी की एक विशेष संस्कृति एवं पहचान है। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक दौर में भी भारतीयों के बीच खादी वस्त्रों का चलन और जलवा कम नहीं हुआ है। सैनी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा खादी को प्रोत्साहित करने के लिए काफी बल दिया जा रहा है। पश्चिमी और भारतीय सभ्यता दोनों तरह के परिधानों को तैयार किया जा रहा है।