डा.प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। जेसीडी विद्यापीठ सिरसा ने सेनेका इंटरनेशनल कनाडा के साथ एक डव्न् पर हस्ताक्षर किये है जिसके अंतर्गत इंस्टिट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट के बीबीए के छात्र अपने अध्ययन का एक भाग विद्यापीठ व दूसरा भाग कनाडा ने कर सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक एवं जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने बताया कि 6 दिसंबर 2023 को दिल्ली में सेनेका इंटरनेशनल कनाडा के अध्यक्ष डा. डेविड एग्न्यू व जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा के द्वारा एक डव्न् पर हस्ताक्षर किये गये।
प्रोग्राम का विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के अन्तर्गत बीबीए के छात्र प्रथम वर्ष की शिक्षा जे.सी.डी. विद्यापीठ में ग्रहण करेगें तत्पश्चात आइलेट्स पास करने के बाद उन्हें सेनेका कालेज टोरंटो कनाडा में बीबीए के द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिल जायेगा। द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की पढ़ाई सेनेका कालेज टोरंटो में होगी। जिसे पास करने के बाद विद्यार्थियों को सेनेका इंटरनेशनल कनाडा की डिग्री प्रदान की जायेगी। डा. ढीड़सा ने बताया कि विद्यार्थियों को विद्यापीठ में ही आइलेट्स की कोचिंग का प्रबन्ध कर दिया गया हैं।
डा. ढींडसा ने आगे कहा कि इन विद्यार्थियों को सेनेका इंटरनेशनल टोरंटो के द्वारा बीबीए की डिग्री प्रदान की जायेगी। समझौते के अनुसार बीबीए पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को कनाडा में काम करने के लिए तीन वर्ष का वर्क परमिट मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोग्राम का सूक्ष्म विवरण तैयार करने के लिए सेनेका इंटरनेशनल के निदेशक 12 फरवरी को जेसीडी विद्यापीठ सिरसा में आयेगें जहां समझौते का पूरा ब्यौरा तैयार किया जायेगा। डा. ढींडसा ने बताया कि उनकी कोशिश है कि इस समझौते के तहत 20 जुलाई 2024 से ही दाखिले शुरू कर दिये जायेगें। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्य डा. हरलीन कौर ने विद्यापीठ के महानिदेशक से आग्रह किया कि इसी प्रकार का कार्यक्रम डठ। के छात्रों के लिये भी करवाया जाये ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सकेंगे।