21 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने पर किया डिस्चार्ज, कोरोना से सक्रंमित एक व्यक्ति की मौत ।
न्यूज डेक्स संवाददाता कुरुक्षेत्र,31 जुलाई।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 36 नए केस सामने आए है। इसमें से कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र से 21 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 266 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक आज 394 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 36 नए केस सामनें आएं है, जिनमें न्यू कालोनी से 51 वर्षीय व्यक्ति, 26 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवक, पिहोवा के गांव हरिगढ भौरख से 45 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 5से 31 वर्षीय व्यक्ति, न्यू कालोनी से 35 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय महिला, लाडवा के वार्ड नम्बर 1 से 42 वर्षीय व्यक्ति, लाडवा की गली नम्बर 7 से 64 वर्षीय व्यक्ति, लाडवा के वार्ड नम्बर 12 से 33 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय व्यक्ति, न्यू कालोनी से 6 वर्षीय बच्चे, गांव बारवा से 31 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 4 से 34 वर्षीय व्यक्ति, 4 वर्षीय बच्चे, कीर्तिनगर से 27 वर्षीय युवक, सुभाष मंडी वार्ड नम्बर 7 से 61 वर्षीय व्यक्ति, बाबैन के ईशरहेडी गांव से 38 वर्षीय व्यक्ति, शेखों माहौल्ला से 44 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, पिपली की बीएनसी कालोनी से 48 वर्षीय व्यक्ति, कल्याण नगर से 35 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा की पवन मार्किट के पास से 32 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा बस स्टैंड के सामने से 18 वर्षीय युवक, लाडवा के वार्ड नम्बर 6 से 60 वर्षीय व्यक्ति, लाडवा के गोबिंद गढ से 30 वर्षीय व्यक्ति, आजाद नगर से 40 वर्षीय व्यक्ति, पुलिस लाईन से 25 वर्षीय महिला, पुलिस लाईन से 35 वर्षीय महिला, बिशनगढ से 29 वर्षीय व्यक्ति, मॉडल टाउन पिहोवा से 35 वर्षीय व्यक्ति, पुलिस लाईन से 55 वर्षीय व्यक्ति, गांव भिवानी खेडा से 65 वर्षीय महिला शामिल है।
इसके अलावा बाबैन के गांव इशरहेडी से लगभग 38 वर्षीय एक व्यक्ति की 28 जुलाई को मृत्यु हो गई। यह व्यक्ति छठी पातशाही गुरूद्वारा के पास से बेहोशी की हालत में मिला था और इस व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पीजीआई चंडीगढ में दाखिल करवाया गया था। जहां पर इसकी मौत हो गई और तब तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी, इसकी मृत्यु के बाद इस व्यक्ति का कोरोना वायरस का सैम्पल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसकी सूचना चंडीगढ से कुरुक्षेत्र पुलिस को दी गई। पुलिस ने यहां नियमानुसार कार्रवाई की और इसकी पहचान गांव ईशरहेडी निवासी के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला से 21 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनमें पटियाला बैंक कालोनी से 48 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, लाडवा के गांव दबखेडी से 39 वर्षीय व्यक्ति, जिला कारागार से 22 वर्षीय व्यक्ति, इन्द्रा कालोनी से 24 वर्षीय व्यक्ति, बचगांव से 20 वर्षीय युवक,मथाना से 38 वर्षीय महिला, गांधी नगर से 28 वर्षीय महिला, मथाना से 44 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 30 से 38 वर्षीय व्यक्ति, इन्द्रा कालोनी से 18 वर्षीय युवक व 22 वर्षीय युवती, सेक्टर 7 से 34 वर्षीय व्यक्ति, मोहन नगर से 18 वर्षीय युवक, गांधी नगर े 36 वर्षीय व्यक्ति,जीआरपी थाना से 54 वर्षीय व्यक्ति, न्यू कालोनी से 52 वर्षीय व्यक्ति, नरकतारी से 86 वर्षीय व्यक्ति, शाहबाद से 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2799 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 387 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 63 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए सैम्पलों में से शुक्रवार 394 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। इस जिले में अब तक 460 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 266 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 266 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 4 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यू हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 190 एक्टीव केस है।