न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। आदेश अस्प्ताल के यूरोलॉजी विभाग द्वारा गैर-कार्यशील 56 वर्षीय किडनी रोगी का लेप्रोस्कोपिक नेफरेक्टोमी से सफल व बड़ा आप्रेशन किया गया है। यूरोलॉजिस्ट डा. सौरव और डा. रिपूदमन व उनकी टीम द्वारा यह आप्रेशन बिना चीर फाड़ के किया गया है। सफल आप्रेशन करने के बाद जानकारी देते हुए डा. सौरव ने बताया कि 56 वर्षीय किडनी रोगी जिसकी किडनी कार्य नहीं कर रही थी और रोगी गुर्दे से स बंधित अन्य अनेकों बीमारियों व समस्याओं से परेशान था। जिस पर रोगी को बताया गया कि किडनी के प्रबंधन व देखभाल के लिए लेप्रोस्कोपिक नेफरेक्टोमी बेहद कारगर व लाभप्रद है। जिसके बाद रोगी आदेश में भर्ती हुआ और उसका आप्रेशन सफलतापूर्वक लेप्रोस्कोपिक नेफरेक्टोमी विधि से किया गया।
उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में रोगी को घर भेज दिया जाएगा। डा. सौरव ने बताया कि किडनी रोगों के उपचार में लेप्रोस्कोपिक नेफरेक्टोमी तकनीक बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। क्योंकि लेप्रोस्कोपिक नेफरेक्टोमी ओपन सर्जरी की तुलना में कम दर्द वाली है और इसमें रोगी को अस्पताल में ज्यादा दिन नहीं रहना पड़ता। डा. सौरव ने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल संसाधानों व तकनीक और पीजीआई स्तर का उपचार शाहाबाद मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में दिया जा रहा है। इस विशेष उपलब्धि के लिए आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल और एम.डी. डा. गुणतास गिल ने यूरोलाजिस्ट टीम की प्रशंसा की है।