न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 16 दिसम्बर। विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन आज देशभर के विद्यालयों में किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आचार्य एवं छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
आज विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार छात्र एवं आचार्य निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें अध्यापकों के लिए ‘भविष्य भारत का’’ तथा छात्रों के लिए शिशु वर्ग में ‘स्वच्छ रहें-स्वस्थ रहें’, बाल वर्ग में ‘जैसा खाएं अन्न-वैसा बने मन’, किशोर वर्ग के लिए ‘स्वावलम्बी-स्वाभिमानी देश बनाएं’ एवं तरुण वर्ग के लिए ‘नव संचार माध्यमों का सदुपयोग’ विषय रहे। कोरोनाकाल के चलते छात्रों ने अपने-अपने स्थानों से प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पश्चात में श्रेष्ठ निबन्धों को चुनकर राष्ट्रीय कार्यालय विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान, कुरुक्षेत्र को भेजा जाता है।
डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप सद्साहित्य प्रदान किया जाता है। इसी तरह अध्यापक विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 5100-5100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये, तृतीय को 2500 रुपये, चतुर्थ को 2100 रुपये, पंचम को 1500 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को 1100 रुपये प्रति अध्यापक प्रदान किए जाएंगे