न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महामंत्री राजेश सिंगला ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में समाज को राजनीतिक तौर पर मजबूत करने के अभियान निरंतर चल रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत ही समाज ने राज्यसभा में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की है। सिंगला ने कहा कि देश में वैश्य समाज की जनसंख्या करीब 16 करोड़ से अधिक है। यह समाज एक धर्मपरायण, सामाजिक व्यवस्था चलाने वाला तथा जन-जन की सेवा करने वाला समाज है। देश की आजादी एवं निर्माण में इस का अहम योगदान है। वहीं हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 40 में 7 विधायक व एक निर्दलीय विधायक जिस का समर्थन भाजपा को है, अग्रवाल समाज से हैं। इसी आधार पर अग्रवाल समाज को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज का हरियाणा में लोकसभा व राज्यसभा में अभी तक कोई भी सांसद नहीं है। इसलिए हरियाणा में एक राज्यसभा सीट पर व एक लोकसभा सीट पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता को प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।