महामहिम राज्यपाल ने सिवानी के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के 12 वें वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि किया संबोधित
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने स्कूल के 150 से अधिक होनहार बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता और भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में शरीक
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़ । हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार बहुत आवश्यक हैं। संस्कार बच्चों में स्कूली शिक्षा के समय में बोए जाते हैं और संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी है। सभ्य और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए युवा पीढ़ी का शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को
केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देना है बल्कि उनको एक अच्छा व्यक्ति भी बनाना है। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय सोमवार को जिला भिवानी के सिवानी स्थित श्री महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के 12 वें वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में स्कूल के 150 से अधिक होनहार बच्चों को स्कूल की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने इस दौरान स्कूल के इंडोर खेल स्टेडियम का उद्घाटन भी किया। समारोह के दौरान राज्यपाल ने छोटे बच्चों को खूब दुलारते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने कहा कि भारत बढ़ती हुई युवा शक्ति है। भारत के युवाओं ने अपने हुनर से देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। वह दिन दूर नहीं जब भारत प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देखे गए विकसित भारत के सपने को साकार करेगा। इस अवसर पर भिवानी से विधायक श्री घनश्याम सर्राफ ने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने हमेशा ही हमारा मार्गदर्शन किया है। उनके मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश निरंतर तरक्की पर है। उन्होंने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा भरने का कार्य किया है। समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने भगती भावपूर्ण कार्यक्रमों से बच्चों ने भाव विभोर किया।