न्यूज डेक्स संवाददाता
बिलासपुर। राष्ट्रीय सेविका समिति की ओर से अंबाला के एसडी कालेज में 18 फरवरी को होने वाले संवर्धिनी समागम की रूप रेखा तैयार करने के लिए एक बैठक श्री वेद व्यास भवन बिलासपुर में हुई। अध्यक्षता जिला संघचालक रमेश धारीवाल ने की। राष्ट्रीय सेविका समिति से सह विभाग कार्यवाहीका संतोष श्रीवास्तव व मातृशक्ति विहिप से सुनीता गुप्ता ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि 18 फरवरी को अंबाला में एक दिवसीय भव्य संवर्धिनी समागम कर आयोजन किया जाएगा। जिसमें मातृशक्ति की बहनों द्वारा विविध विषयों पर प्रदर्शिनी लगाई जाएगी। साथ ही समाज को प्रेरित करने वाली बहनों को सम्मानित किया जाएगा। यह समागम महिलाओं के समाज में भूमिका को प्रदर्शित करने व प्रेरणा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।
रमेश धारीवाल ने कहा कि परिवार व समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। महिलाएं परिवार के साथ-साथ समाज को भी दिशा प्रदान करती हैं। समाज में नवनिर्माण का कार्य करती है। जो परस्पर सहयोग, त्याग एवं वात्सल्य देना सिखाती हैं। सुनीता गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी बहनों से आह्वान किया कि वे अपने साथ ज्यादा से ज्यादा बहनों को लेकर समागम में शामिल हो। जिसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। समागम में पहुंचने के लिए विभिन्न स्थानों से वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। बैठक में बिलासपुर से रश्मि शर्मा, संगीता मेंहदीरत्ता, सुनीता मलिक, जसविंदर कौर, इन्दु, मोनिका, वैश्य समाज की महिला अध्यक्ष सीमा सिंगला, साक्षी चुग, काजल अजीजपुर, बेबी पेंसिल, रजनी, सोनिया एवं सीमा गुलाटी उपस्थित रही।