कुरुक्षेत्र के 7 ब्लॉकों में 98 सॉलिड वेस्ट प्रोजेक्ट लगाने का कार्य तेज गति पर
ग्रे-वाटर मैनेजमेंट के लिए लगाए जाएंगे 30 प्रोजेक्ट
स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिसंबर 2023 तक 2925 शौचालयों का किया गया निर्माण
सरकार ने खर्च किया 3 करोड़ 51 लाख का बजट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार कार्य किया जा रहा है। इस मिशन के अंतर्गत कुरुक्षेत्र के ग्रामीण आंचल में सॉलिड वेस्ट प्रोजेक्ट लगाने के लिए 4 करोड़ का बजट पारित किया है। इस बजट से 7 ब्लॉकों में 98 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लगाने का कार्य विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से किया जा रहा है। अहम पहलू यह है कि इस जिले में गंदे पानी का सदुपयोग करने के लिए 30 ग्रे-वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट भी लगाए जाएंगे।
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गांव की तस्वीर बदलने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए गए। इस मिशन को पूरा करने के लिए बाबैन में 15 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट लगाने का कार्य किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट के लिए सरकार की तरफ से 65 लाख 30 हजार रुपए की राशि का अनुमानित खर्च किया जाएगा। इसी तरह इस्माईलाबाद में 16 प्रोजेक्ट के लिए 65 लाख 23 हजार, लाडवा ब्लॉक में 20 प्रोजेक्ट के लिए 83 लाख, पिहोवा ब्लॉक में 7 प्रोजेक्ट के 33 लाख 74 हजार, पिपली ब्लॉक में 2 प्रोजेक्ट के लिए 7 लाख 90 हजार, शाहबाद ब्लॉक में 19 प्रोजेक्ट के लिए 75 लाख तथा थानेसर ब्लॉक में भी 19 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 77 लाख रुपए की अनुमानित राशि खर्च होगी।
उन्होंने कहा कि इस जिले के 7 ब्लॉकों में कुल 98 एसडब्ल्यूएम प्रोजेक्ट पर 4 करोड़ 7 लाख रुपए की अनुमानित राशि खर्च होगी। इन प्रोजेक्ट को निर्धारित समयावधि में पूरा करने तथा गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखने के आदेश अधिकारियों को दिए गए है। इस बजट में से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के हिस्से की 66 लाख 79 हजार की राशि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को जारी भी कर दी गई है। इस जिले में गंदे पानी को स्वच्छ बनाकर कृषि के लिए उपयोग करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 30 ग्रे-वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी गई है। इनमें से 23 प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु कर दिया गया है। इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को सौंपी गई है। इन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एजेंसी को सीधा फंड जारी किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिए जारी की 351 लाख की वित्तीय सहायता
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजना के अनुसार 1 शौचालय के निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की वित्तीय राशि उपलब्ध करवाई गई। इस जिले में 31 दिसंबर 2023 तक 2925 शौचालयों का निर्माण किया गया और इन शौचालयों के निर्माण के लिए 351 लाख रुपए की वित्तीय राशि उपलब्ध करवाई गई।
46 गांवों में ओडीएफ प्लस के लिए की जा चुकी है 3-3 एक्टिविटी
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में ओडीएफ प्लस योजना के तहत 46 गांवों में 3-3 एक्टिविटी को नियमानुसार पूरा किया जा चुका है, जबकि 21 गांवों में 2-2 एक्टिविटी और 348 गांवों में एक-एक एक्टिविटी करने का कार्य पूरा किया जा चुका है।