न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरूक्षेत्र।कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी एमए अर्थशास्त्र में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा जाह्नवी को श्रीमती मेवावती गोयल पुरस्कार से नवाजा गया है। आज अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र पूर्व छात्र संघ के सहयोग स सीनेट हॉल में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व छात्र प्रो. एमएम गोयल, जिन्होंने एक शिक्षक, अध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कॉलेजों के डीन के रूप में सेवाएं दीं उन्होंने अपनी माता की स्मृति में श्रीमती मेवा वती गोयल पुरस्कार को प्रायोजित किया है।यह पुरस्कार केयूके में एमए (अर्थशास्त्र) के टॉपर को हर वर्ष दिया जाएगा,जबकि पहला पुरस्कार जाह्नवी को प्राप्त हुआ है। प्रो. एम.एम. गोयल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में अकादमिक उत्कृष्टता को पहचानने और प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए अपनी मां के सम्मान में इस पुरस्कार की स्थापना की है। इस तरह के पुरस्कार छात्रों को प्रेरित करने और शैक्षणिक संस्थानों के भीतर उपलब्धि और मान्यता की संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रो. अशोक कुमार चौहान, अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग ने श्रीमती मेवावती गोयल पुरस्कार का प्रशस्ति पत्र पढ़ा I