रादौर पहुंचे जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने विभिन्न गांवों का किया दौरा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रादौर। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी ने गठबंधन सरकार में अपने अधिकतम चुनावी वादों को कानूनी रूप देकर जनता को लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य जो भी जनता से किए वादे बचे है, उन्हें भी जेजेपी ही पूरा करेगी। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी जनता से जो भी वादे करती है उसे जरूर पूरा करती है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने चुनावी वादे के तहत युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून बनाया था लेकिन अब उसमें जो कानूनी अड़चनें आई है, उन्हें चुनाव से पहले कानूनी लड़ाई लड़कर दूर करवाया जाएगा और प्रदेश के युवाओं को इस कानून का पूरा लाभ मिलेगा।
वे वीरवार को यमुनानगर जिले के रादौर हलके में विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। अजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी, बीसीए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देने, गांवों में लाइब्रेरी, ग्राम सचिवालय खोलने जैसे अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए गए है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की मांगों को सुनते हुए सरकार के माध्यम से उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए सभी कार्यकर्ता संगठन मजबूती पर पूरा ध्यान देंं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठन मजबूती के कार्य में जुट जाए और पार्टी के बूथ सखी, बूथ योद्धा जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाए ताकि आने वाले चुनावों में जेजेपी बूथ स्तर पर पूरी तरह मजबूत हो। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता जेजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों, गठबंधन सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक लेकर जाएं तथा नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़े। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष गुरविंदर तेजली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल चमरौली, मांगेराम, इनसो प्रदेश अध्यक्ष अजय राव आदि मौजूद रहे।