सीएम बनने की चाह रखने वाले कांग्रेसी नेताओं को लड़ना चाहिए लोकसभा चुनाव, सामने आ जाएगा ट्रेलर – डिप्टी सीएम
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की चाह रखने वाले नेताओं को लोकसभा का चुनाव लड़कर खुद को आजमा लेना चाहिए ताकि विधानसभा चुनाव से पहले उनका ट्रेलर जनता के सामने आए। डिप्टी सीएम ने कहा कि आने वाले समय में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस में फूट खुलकर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपने आप को इतना ही दिग्गज नेता मानते हैं तो उन्हें रोहतक लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहिए। साथ ही कांग्रेस को एसआरके गुट के तीनों नेताओं को भी लोकसभा का चुनाव लड़वाना चाहिए। वे वीरवार को सोनीपत दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के वर्ष 2024 के आने वाले बजट में प्रत्येक विधानसभाओं को 25-25 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा ताकि प्रदेश के विकास को और मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते सवा चार साल में बीस हजार किलोमीटर की गांवों की सड़कों का निर्माण करवाया है। इतना ही नहीं प्रदेश में बड़ी संख्या में नए एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग बने है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखौदा में मारुति का प्लांट क्षेत्र की दिशा और दशा बदल देगा। अभी से जमीनों के भाव आसमान छूने लगे हैं, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मारुति प्लांट के कारण अन्य सैंकड़ों कंपनियों ने भी यहां अपने प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन ली है, इससे हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं को जननायक चौधरी देवीलाल की बात याद करवाते हुए कहा कि वे पार्टी की हवा बनाने की बात करते थे, जिससे राज आता हैं और अब हवा बनाने का समय है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में कमी न छोड़ें क्योंकि राज में हिस्सेदारी मिलने से जनहित में बहुत सारे ऐतिहासिक काम करवाएं गए हैं, जिन्हें जन-जन तक पहुंचाएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब किसानों को फसल बेचने के लिए मंडियों में कई-कई दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ता तुरंत किसान फसल बेचकर आ जाते हैं और सरकार निर्धारित समयावधि में सीधा भुगतान किसान के खातों में करती है। वहीं सीएससी सेंटरों के माध्यम से गांवों में छह सौ से अधिक सरकारी सेवाएं पहुंचाने का काम किया है। अब फर्द, पीला राशन कार्ड, विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती, 60 साल की आयु सीमा पूर्ण होते ही बुढ़ापा पेंशन बन जाती है।
इतना ही नहीं, मौजूदा सरकार ने पूर्व कांग्रेस शासन के 12 टोल भी समाप्त किए है। कांग्रेस दुष्प्रचार करने में आगे रहती है जिन्हें अब मजबूती से जवाब देना होगा। सोनीपत में विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनका समाधान किया। उन्होंने खरखौदा में सरसों का खरीद केंद्र स्थापित करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर जेजेपी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, चेयरमैन पवन खरखौदा, चेयरमैन सुमित राणा, भूपेंद्र मलिक, कुलदीप मलिक आदि मौजूद रहे।