विजेता छात्राओं का श्री जयराम शिक्षण संस्थान में हुआ स्वागत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय वुशु चैंपियनशिप में एक रजत पदक तथा दो कांस्य पदक प्राप्त करके महाविद्यालय का गौरव को बढ़ाया है। महाविद्यालय की बी.बी.ए. की छात्रा प्रज्ञा शर्मा ने 52 किलो भार में रजत पदक प्राप्त किया। बी.ए. प्रथम वर्ष की मीनाक्षी एवं बी.ए. तृतीय वर्ष की मीनाक्षी ने 60 किलो भार में कांस्य पदक प्राप्त किया। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी ने छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भी इस अभूतपूर्व सफलता हेतु शुभ आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता तथा प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने भी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भविष्य में भी इसी तरह खेलकूद में प्रतिस्पर्धा की भावना रखते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर जयराम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल, प्राध्यापिका डा. सरोजिनी जमदग्नि एवं बबीता शर्मा इत्यादि भी मौजूद रहे।