मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 दिसंबर को देंगे कुरुक्षेत्र के लोगों का सौगात
सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे भूमि पूजन –सुधा
करीब 7 करोड़ की लागत से निर्मित सिंथेटिक ट्रैक का भी करेंगे उदघाटन
ऐलिवेटिड रेल ट्रैक प्रोजैक्ट पर खर्च होगा लगभग 225 करोड़ का बजट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 17 दिसंबर। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सुशासन दिवस 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुरुक्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। इस सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री ऐलिवेटिड रेल ट्रैक परियोजना के निर्माण कार्य को शुरु करने के लिए भूमि पूजन करेंगे और द्रोणाचार्य स्टेडियम में करीब 7 करोड़ की लागत से निर्मित सिंथेटिक ट्रैक का उदघाटन भी करेंगे। इसके साथ ही 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान ई-आफिस प्रणाली का भी विधिवत रुप से शुभारम्भ करेंगे।
विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को आवास कार्यालय पर बातचीत कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ऐलिवेटिड रेल ट्रैक परियोजना को पूरा करने का टैंडर पुणे की एक निजी कम्पनी को सौंप दिया है। इसके साथ ही ऐलिवेटिड रेल ट्रैक को लेकर जो डिजाईन तैयार किया गया था, उस डिजाईन को अंतिम स्वरुप देने की प्रक्रिया चल रही है। इस डिजाईन को फाईनल करके शीघ्र ही फाईनल करके रेलवे विभाग के पास भेज दिया जाएगा। अब पुणे की निजी एजेंसी इस परियोजना पर काम शुरु कर देगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ही इस प्रोजैक्ट को अमलीजामा पहनाया गया है। सरकार ने 225 करोड़ रुपए की ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना को अमलीजामा पहनाकर कुरुक्षेत्र ही नहीं इस रेल मार्ग से नरवाना की तरफ जाने वाले लाखों लोगों का सपना साकार हो गया है। कुरुक्षेत्र को एक अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ और पर्यटन स्थल के रुप में राज्य सरकार की तरफ से विकसित किया जा रहा है। इस विषय को जहन में रखते हुए ही सरकार ने कुरुक्षेत्र के सौंदर्यकरण और लोगों को 5 फाटकों से निजात दिलाने के लिए ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना तैयार की है।
उन्होंने कहा कि इस शहर को फाटकों ने दो हिस्सों में बांट दिया था और रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अलग-अलग सुझाव भी आए और ओवर ब्रिज बनाने की बात भी सामने आई। इन तमाम पहलुओं पर मंथन करने के उपरांत हरियाणा रेल इन्फ्रास्टै्रक्चर डिवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र में ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना को तैयार किया। इस परियोजना से कुरुक्षेत्र शहर वासियों को 5 रेलवे फाटकों से निजात मिलेगी और यह ट्रैक लगभग 5 किलोमीटर लम्बा होगा और इस प्रोजैक्ट पर 225 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसमें से 125 करोड़ रुपए राज्य सरकार और 100 करोड़ रेलवे द्वारा खर्च किया जाएगा।