मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को शिक्षित कर रहा रेडियोः तन्नू शर्मा
न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रेडियो दिवस मनाया गया। कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ विनीत, वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी सैनी व जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सांझा रेडियो की स्टेशन डायरेक्टर तन्नू शर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर मिक्की जॉर्ज, रेडियो जॉकी वातिश, गुरप्रीत कौर व रंजीत कौर मुख्य वक्ता रहीं।
तन्नू शर्मा ने कहा कि रेडियो सूचना देने, मनोरंजन करने और शिक्षित करने का काम बखूबी कर रहा है। यूनेस्कों की ओर से इस बार वर्ल्ड रेडियो डे की थीम भी इसी पर आधारित है। उन्होंने रेडियो के इतिहास, समाचार, नाटक, संगीत के कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की। मिक्की जॉर्ज ने कहा कि रेडियो में क्रिएटिविटी बहुत मायने रखती है। हर रोज श्रोताओं को नई चीजों से अवगत कराया जाता है। जिसके लिए क्रिएटिव होना बेहद जरूरी है। रेडियो में आरजे, आवाज के जरिए ही लोगों को बांधे रखता है।
आरजे वातिश ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम रेडियो के जरिए शुरू किया है, तब से रेडियो की लोकप्रियता दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रही है। रेडियो को संचार का सबसे सशक्त, सस्ता व सुलभ माध्यम माना जाता है। करोडों लोगों तक रेडियो की पहुंच है। रेडियो के जरिए मीलों की दूरों को चंद सेकिंडों में तय किया जा सकता है। आरजे गुरप्रीत कौर ने छात्राओं को रेडियो की स्क्रिप्ट लेखन व कार्यक्रमों की एडिटिंग के बारे में विस्तार से जानकार दी। आरजे रंजीत कौर ने रेडियो विज्ञापन, जिंगल, फोन इन प्रोग्राम इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
परमेश कुमार ने कहा कि सरकार रेडियो की पहुंच को जन जन तक पहुंचाने की दिशा में कारगर कदम उठा रही है। यही वजह है कि रेडियो में रोजगार की अपार संभावनाएं है। फिलहाल देश में 450 सामुदायिक रेडियो स्टेशन संचालित है। जल्द ही देश के 284 शहरों में 808 रेडियो स्टेशन शुरू किए जाएंगे। जिससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका पायल, वंशिका गुप्ता, वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका प्रीति ने सहयोग दिया।