एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
अंबाला। किसान आंदोलन के बीच हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और एक किसान की हार्ट अटैक से मौत का समाचार है। आंदोलनरत किसानों के दिल्ली कूच के चौथे दिन अंबाला शंभू बॉर्डर में तैनात GRP के सब इंस्पेक्टर हीरालाल की मौत की सूचना है। उनकी मौत आंसू गैस के गोले के कारण दम घुटने से हुई। शुक्रवार को भी शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने सामने रहे,यहां लगातारतनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार सुबह शंभू बॉर्डर जिस किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई है उनका नाम ज्ञान सिंह है। गौरतलब है कि पानीपत जिला समालखा जीआरपी पुलिस चौकी का सब इंस्पेक्टर हीरालाल की तैनानी शंभू बार्डर पर थी और वे चुलकाना गांव के वासी थे। उन्हें घग्गर नदी पर बनाई गई पोस्ट पर तैनात किया गया था। यहां तैनाती के दौरान वह ड्यूटी पर शहीद हो गए।